रोती-बिलखती मां-बहन को महिलाएं बंधा रही थीं ढाढ़स
Advertisement
शव आते ही नेरथुआ गांव में पसरा मातम
रोती-बिलखती मां-बहन को महिलाएं बंधा रही थीं ढाढ़स जहानाबाद : काको थाने के भेलावार ओपी अंतर्गत नेरथुआ गांव में युवक विक्की कुमार का शव पहुंचते ही मातम पसर गया. गांव के लोग और उनके सगे-संबंधियों की भीड़ मातम पूर्सी के लिए पहुंच गयी. युवक के घर के अलावा गांव की सभी महिलाओं के रोने-बिलखने से […]
जहानाबाद : काको थाने के भेलावार ओपी अंतर्गत नेरथुआ गांव में युवक विक्की कुमार का शव पहुंचते ही मातम पसर गया. गांव के लोग और उनके सगे-संबंधियों की भीड़ मातम पूर्सी के लिए पहुंच गयी. युवक के घर के अलावा गांव की सभी महिलाओं के रोने-बिलखने से स्थिति काफी गमगीन थी.
महिलाएं उन अपराधियों को कोस रही थीं, जिसने 18 वर्षीय नवयुक विक्की को मार डाला. उनके पिता जगदीश सिंह के अलावा मां-बहन का रोते-रोते बुरा हाल था. मां को बार-बार दांत लग रहा था. गांव की महिलाएं उन्हें संभाल रही थीं. अपराधी को जरूर कड़ी सजा मिलेगी, कह कर उन्हें ढाढ़स बंधा रही थीं. उधर, मृतक के परिजनों में अपराधियों के विरुद्ध गुस्सा व्याप्त था. गांव में शव आने पर भेलावार ओपी की पुलिस भी चौकसी बरत रही थी.
ओपी के प्रभारी मनीष भारद्वाज सशस्त्र बलों के साथ वहां मौजूद थे. उन्होंने बताया कि शव का अंतिम संस्कार गुरुवार की शाम परिजनों के द्वारा किया गया. युवक विक्की कुमार को मंगलवार की रात आठ बजे नेरथुआ गांव स्थित खलिहान में फसल की रखवाली करने के दौरान अपराधियों ने तीन गोली मारी थी.
जहानाबाद सदर अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर किया गया था, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गयी. पूर्व से दो गुटों के बीच जमीन विवाद को लेकर व्याप्त तनाव में विक्की को अपराधियों ने मार डाला. इस मामले में पटना से फर्द बयान आने पर यहां प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement