10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांंगी शांति व अमन की दुआनिकाला गया भव्य जुलूस

मांंगी शांति व अमन की दुआनिकाला गया भव्य जुलूसहजरत मोहम्मद साहब के लगाए जयकारे ईदगाह में फतेहा के बाद बांटे गए प्रसाद सुरक्षा को लेकर मुश्तैद रही पुलिसफोटो -02 जहानाबाद .मुसलमान के पैगंबर और नवी हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस ईद-ए- मिलादुन्नबी के अवसर पर गुरूवार को शहर में भव्य जुलूस निकाला गया. इस […]

मांंगी शांति व अमन की दुआनिकाला गया भव्य जुलूसहजरत मोहम्मद साहब के लगाए जयकारे ईदगाह में फतेहा के बाद बांटे गए प्रसाद सुरक्षा को लेकर मुश्तैद रही पुलिसफोटो -02 जहानाबाद .मुसलमान के पैगंबर और नवी हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस ईद-ए- मिलादुन्नबी के अवसर पर गुरूवार को शहर में भव्य जुलूस निकाला गया. इस मौके पर शहर के अलावा गांवों से बड़ी संख्या में आए मुसलमान शामिल हुए. लोगों ने मो0सल्ललाहो अलैहे बसलम के जयकारे लगाए . शंाति अमन और भाईचारे की कामना की. शहर के पीजी रोड स्थित ईदगाह के पास धनगावां , जाफरगंज, प्यारी मुहल्ला, शेखालमचक, गडेरिया खंड ,खूतबाचक ,फीदा हुसैन रोड, विष्णुगंज,अल्पसंख्यक छात्रावास, बिचली मुहल्ला और पंचमहला से निकाले गए जुलूस में शामिल लोग ईदगाह के पास एकत्र हुए और फिर एक साथ सबों ने शहर में जुलूस निकाला. फीदा हुसैन रोड, मलहचक,मेन रोड, सट्टी मोड़, अस्पताल मोड़, होते हुए जुलूस में शामिल लोग पुन: ईदगाह परिसर में जमा हुए . वहां फातेहा पढ़ा गया. प्रसाद बांटे गए . शांति -अमन की दुआ मांगी गई. इस मौके पर स्थानीय विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव भी कार्यक्रम में शिरकत की. मदरसा ईदगाह के मौलाना हाजी मो अजहर खान ने बताया कि मो सल्ललाहो अलैहे बसलम मुसलमानों के पैगंबर और नबी हैं. बारह रविउल अउअल तिथि को उनका जन्म हुआ था. उनकी जयंती ईद-ए-मिलादुन्नवी के रूप में मुसलमान मनाते हैं. इस मौके पर पूरे जिले में सुबह से ही हर्षोल्लास का माहौल था. ईदगाह कमेटी के सदर मो इकबाल लीडर, जमील अख्तर टिंकू, मो अफसर इमाम, मो इलियास , असरफ रिजवी, फिरोज , कारी मो शमशाद हाफिज, मो खुर्शीद, नगर पार्षद मो मुश्ताक,मो कलाम और रफीक जमाली, जुलूस का संयुक्त रूप से नेतृत्व कर रहे थे. सुरक्षा व्यवस्था के प्रति प्रशासन के अधिकारी पुरी तरह मुश्तैद थे. एसडीओ अशफाक अंसारी, नगर थानाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह, सीओ नीरज कुमार, महिला थानाध्यक्ष कुसुम भारती सशस्त्र बलों के साथ जुलूस में चल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें