जीतन राम मांझी ने नहीं ली थी नोटिस !लाडली बेटी की हत्या से मर्माहत मां ने व्यक्त की नाराजगी,गुस्से का किया इजहार, अब नाती के साथ अनहोनी की सता रही चिन्ताहत्या के मामले में जीतन राम मांझी की बेटी व दामाद हैं अभियुक्तसुगांव स्थित घर में छाया है मातममुख्यमंत्री से कर रहे है दोषियों को सजा दिलाने की मांगफोटो-8 जहानाबाद. जिला मुख्यालय से 14 कि.मी. दक्षिण -पूरब टेहटा ओपी के सुगांव स्थित रामदेव मांझी का घर जिनका पूरा परिवार शोक मे डुबा है. घर की लाडली सोनी उर्फ लवली को खो देने के बाद अब सात वर्ष के नाती के साथ अनहोनी होने की शंका उन्हें सता रही है. शोकाकुल परिवार के हर सदस्य बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से बेहद नाराज हैं. उनके प्रति गुस्सा है. कारण बताते हे कि ससुराल में सोनी के साथ अत्याचार किए जाने की सूचना देने के बावजूद पूर्व सीएम मांझी ने कोई लोटिश नही ली थी.यहां उल्लेखनिय है कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बेटी सुनैना देवी, दामाद योगेन्द्र मांझी, नाती विक्की कुमार सहित छह लोगों को नामजद करते हुए गया के डेल्हा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एफआईआर के सूचक सुगांव (टेहटा) निवासी रामदेव मांझी ने अपनी पुत्री सोनी कुमारी की हत्या किए जाने काआरोप पूर्व सीएम की बेटी, दामाद,नाती पर लगाया है.सोमवार को सुगांव स्थित मृतका सोनी के घरवालों का हाल बेहाल था. 80 वर्षीया उनकी दादी रानो देवी, मां कुसुम देवी, बहन मुन्नी और शोभा की आंखो से अनवरत आंसू निकल रहे थे. रोते रोते मां कुसुम देवी की आंखे पथरा सी गयी है. गांव की महिलाऐ इन लोगों को ढाढस बंधा रही थी. मृतका की मां कुसुम देवी का कहना है की उनकी बेटी सोनी शिक्षिका थी जिसकी नौकरी दामाद विक्की कुमार ने छुड़वा दिया था. उनका यह भी कहना है कि विक्की अयाश प्रवृति का है जो रूपये के लिए उनकी बेटी को अक्सर प्रताडि़त करता था.
BREAKING NEWS
जीतन राम मांझी ने नहीं ली थी नोटिस !
जीतन राम मांझी ने नहीं ली थी नोटिस !लाडली बेटी की हत्या से मर्माहत मां ने व्यक्त की नाराजगी,गुस्से का किया इजहार, अब नाती के साथ अनहोनी की सता रही चिन्ताहत्या के मामले में जीतन राम मांझी की बेटी व दामाद हैं अभियुक्तसुगांव स्थित घर में छाया है मातममुख्यमंत्री से कर रहे है दोषियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement