अरवल : विश्व सेवा परिषद जिला इकाई के तत्वावधान में डाॅ भीमराव आंबेडकर भवन में एक दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डाॅ इीइी राज, अरवल विधायक रविंद्र सिंह व कुर्था विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने दीप जला कर संयुक्त रूप से की.
इस अवसर पर वक्ताओं ने कि विश्व सेवा परिषद द्वारा पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता, आपदा प्रबंधन के अलावा अन्य प्रकार के कार्यक्रम चलाये जाते हैं. यह भारत सरकार से मान्यता प्राप्त गैर सरकारी और राजनीतिक एवं सामाजिक संस्था है . विश्व सेवा परिषद की स्थापना 20 अक्तूबर 1986 को डाॅ भुनेश्वर बैठा द्वारा रांची जिले के पिठोरिया नामक सथान पर किया गया था. वर्ष 2007 में सरकार द्वारा इसे मान्यता दिया गया. परिषद द्वारा प्रतिवर्ष एक लाख लोगों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने की विशेष योजना बनायी गयी है.
इस अवसर पर वक्ताओं ने नि: स्वार्थ भाव से समाज सेवा करने के लिए आगे आने की अपील की. इस अवसर पर कुर्था विधायक सत्यदेव सिंह, स्थानीय विधायक रविंद्र सिंह, राजेश्वर सिंह, सुरेंद्र यादव, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, डाॅ सुरेंद्र प्रसाद यादव, सुदर्शन सिंह, प्रेमचंद तिवारी,श्रवण कुमार,दिलीप चौरसिया के अलावा दर्जनो लोगों ने अपने विचार प्रकट किए.