कुएं से जब्त दवाइयों के मामले में कार्रवाई तेज बीडीओ ने अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करायी एफआइआर 20 किस्मों की सरकारी दवाओं की लिस्ट सौंपी एसडीओ आज डीएम को सौंपेंगे रिपोर्ट सदर अस्पताल के प्रबंधक को सूची से दवा मिलान करने को दिया गया निर्देश जहानाबाद . सदर प्रखंड क्षेत्र के सिकरिया गांव के समीप एक कुएं से भारी पैमाने पर जब्त की गयी सरकारी दवाईयों के मामले में प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गयी है. इस मामले में जहानाबाद के बीडीओ नौशाद आलम सिद्धिकी ने कड़ौना ओपी में अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी है. जीवन रक्षक कीमती दवाईयों की सीजर लिस्ट प्राथमिकी के साथ संलग्न की गयी है. बिहार सरकार के द्वारा आपूर्ति की गयी कुएं से जब्त दवाईयों में फिलहाल 20 किस्मों की दवाओं की लिस्ट तैयार की गयी है. कुएं में फेंकी हुई और दवाईयां निकालने का काम अभी बाकी है. अब तक के मामलों के संंबंध में बीडीओ ने एसडीओ नवल किशोर चौधरी को वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया है. जब्त दवाओं की सूची उन्हें सौंपी गयी है. एसडीओ ने बताया कि सोमवार को पूरी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जायेगी और उनके आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताया गया है कि एक ओर इस मामले में पुलिस की कार्रवाई तो होगी ही, जिला प्रशासन के द्वारा एक विशेष जांच टीम का गठन किया जायेगा. तीन महत्वपूर्ण विंदुओं पर जांच की कार्रवाई बढ़ेगी. यह तो स्पष्ट है कि जब्त दवा सरकारी है. जांच की जा रही है कि दवा जहानाबाद सदर अस्पताल को उपलब्ध कराया गया है कि नहीं. इसे स्पष्ट करने के लिए सदर अस्पताल के प्रबंधक को निर्देशित किया गया है. यदि दवा जनहित में जहानाबाद सदर अस्पताल को दी गयी तो यहां से जिले के किस अस्पताल को कब दिया गया था. उसकी मात्रा कितनी थी. किसने उसे रिसीव किया था. एंबुलेंस की हो रही तलाश: प्रशासनिक स्तर से उस एंबुलेंस की तलाश की जा रही है जिसका उपयोग दवाईयां फेंकने में किया गया था. शनिवार को सिकरिया गांव के बधार स्थित कुएं पर जुटी ग्रामीणों के बीच से यह बात छनकर आयी थी कि तीन दिन पूर्व एक एंबुलेंस पर आए लोगों ने कार्टुन में भरी दवाएं कुएं में फेंकी थी. भिठिया गांव के एक छात्र ने सिकरिया स्कूल में परीक्षा देने जाने के दौरान एंबुलेंस सवार लोगों की इस हरकत को देखा था. इस बात से अधिकारी भी अवगत हैं.
BREAKING NEWS
कुएं से जब्त दवाइयों के मामले में कार्रवाई तेज
कुएं से जब्त दवाइयों के मामले में कार्रवाई तेज बीडीओ ने अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करायी एफआइआर 20 किस्मों की सरकारी दवाओं की लिस्ट सौंपी एसडीओ आज डीएम को सौंपेंगे रिपोर्ट सदर अस्पताल के प्रबंधक को सूची से दवा मिलान करने को दिया गया निर्देश जहानाबाद . सदर प्रखंड क्षेत्र के सिकरिया गांव के समीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement