पहले राउंड में आंकोपुर ने माली को हरायाकरपी (अरवल). वंशी प्रखंड के उच्च विद्यालय रामगढ़ माली के खेल मैदान पर रविवार को फुटबॉल फाइनल मैच का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने की. अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि क्रिकेट की चकाचौंध में फुटबॉल का खेल आज कम हो गया है. एक समय में फुटबॉल खेल काफी लोक प्रिय हुआ करता था. फुटबॉल एक ऐसा खेल है जिसे शारीरिक एवं मानसिक व्यायाम तो होता ही है. स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद है. विधायक ने लोगों से इस खेल को पुन: खेलने के लिए आह्वान करते हुए कहा कि खेल से खास कर युवा वर्ग के लोगों की आपसी एकता एवं भाईचारे का माहौल भी बनता है. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष सुबास यादव, दयानंद प्रसाद, जितेंद्र पटेल , वकिल प्रसाद , विद्यानंद सिंह, धर्मेंद्र यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे. पहले राउंड में मैच में आंकोपुर ने शुन्य के मुकाबले एक गोल से माली को पराजीत किया. समाचार भेजे जाने तक दूसरे राउंड का मैच करपी एवं हमीनपुर के बीच खेला जा रहा था.
BREAKING NEWS
पहले राउंड में आंकोपुर ने माली को हराया
पहले राउंड में आंकोपुर ने माली को हरायाकरपी (अरवल). वंशी प्रखंड के उच्च विद्यालय रामगढ़ माली के खेल मैदान पर रविवार को फुटबॉल फाइनल मैच का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने की. अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि क्रिकेट की चकाचौंध में फुटबॉल का खेल आज कम हो गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement