अतिक्रमण का शिकार हो रहा आहर-पइन बरसात के दिनों में घर में घुसता है पानी आहर के सिकुड़ते भू-भाग से नीचे जा रहा है जल स्तर जहानाबाद . जिले में आहर-पइन का घटता भू-भाग किसान के बीच चिंता का विषय बना है. गांव में आहर-पइन के सिकुड़ते रकवा से किसान परेशान हैं. सरकार द्वारा किसानों के उत्त्थान के लिए कई तरह के प्रयास किये जा रहे हैं. लेकिन आहर-पइन की हो रहे अतिक्रमण के लिए कोई ठोस प्रभावी कानून लागू नहीं होने से पइन का अतिक्रमण बेरोक-टोक होता जा रहा है. पइनों के अतिक्रमण के कारण गांव से निकलने वाली नालियां भी अवरुद्ध हो गयी है. गांव का जलस्तर भी दिन-प्रतिदिन घटता जा रहा है. गांव से होकर गुजरने वाले पइन व आहर अतिक्रमण के शिकार ज्यादा हो रहे हैं. गांव से सटे होने के कारण ग्रामीण पइन को भर कर कब्जा जमा रहे हैं एवं उस जमीन पर घर बना कर आवासीय उपयोग कर रहे हैं. इसको लेकर कई जगहों पर अतिक्रमण को लेकर एक दूसरे के बीच विवाद भी देखा जाता है. लेकिन सख्त कानून नहीं होने के कारण हर आदमी एक-दूसरे पर अंगुली उठाने से कतराते हैं. एक तरफ पइन अवरुद्ध होने से पानी के अभाव में फसल सुख जाती है. वहीं दूसरी तरफ अधिक पानी पहुंचने पर पइन अवरुद्ध होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है. अमैन निवासी गया प्रसाद सिंह ,अरुण शर्मा, पवन शर्मा, राम लडडू शर्मा, सहित कई किसानों ने बताया कि अमैन स्थित पारपटी में आहर-पईन का अतिक्रमण कर कई लोगों द्वारा घर बना लिया गया है. किसानों ने बताया कि बरसात के दिनों में पइन भरे रहने के कारण कई लोगों के घरों में पानी घुस जाता है.ग्रामीणों ने प्रशासन से इस संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की है तथा पइन की नापी करवाकर उड़ाही कर अतिक्रमण मुक्त कर सकें . आहर-पइन का अस्तीत्व कायम रहे इसके लिए सरकार को कठोर कदम उठाते हुए कठोर कानून लागू करें.
BREAKING NEWS
अतक्रिमण का शिकार हो रहा आहर-पइन
अतिक्रमण का शिकार हो रहा आहर-पइन बरसात के दिनों में घर में घुसता है पानी आहर के सिकुड़ते भू-भाग से नीचे जा रहा है जल स्तर जहानाबाद . जिले में आहर-पइन का घटता भू-भाग किसान के बीच चिंता का विषय बना है. गांव में आहर-पइन के सिकुड़ते रकवा से किसान परेशान हैं. सरकार द्वारा किसानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement