Advertisement
डंपर की ठोकर लगने से साइकिल सवार घायल
रतनी : शकुराबाद-कुर्था मुख्य मार्ग पर शकुराबाद थाना क्षेत्र के पंडौल मोड़ के समीप तेज गति से जा रहे एक डंपर ने साइकिल सवार एक छात्र को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी शकुराबाद लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक […]
रतनी : शकुराबाद-कुर्था मुख्य मार्ग पर शकुराबाद थाना क्षेत्र के पंडौल मोड़ के समीप तेज गति से जा रहे एक डंपर ने साइकिल सवार एक छात्र को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल छात्र को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी शकुराबाद लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने इलाज करने के बाद उक्त छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. उधर दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पंडौल मोड़ के समीप शकुराबाद -कुर्था मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की खबर मिलते ही बीडीओ मुकेश कुमार एवं थानाध्यक्ष सुमेश्वर लकड़ा घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया .
प्राप्त जानकारी के अनुसार शकुराबाद थाना क्षेत्र के गगनकुश गांव के अरविंद कुमार के दस वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार ट्युशन पढ़ कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था . रास्ते में पंडोल मोड़ के समीप तेज गति से आ रहे एक डंपर ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.जाम के कारण पंडौल मोड़ के समीप दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी . जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement