बाजार जा रहे युवक को बोलेरो ने रौंदा, मौत जहानाबाद(नगर). जहानाबाद-घोसी एसएच पर मनियावां गांव के समीप बाजार जा रहे एक युवक को बोलेरो ने रौंद दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी. मृतक काको थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी रविंद्र यादव(30वर्ष) है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविंद्र अपने गांव से काजीसराय बाजार जा रहा था. वह सड़क किनारे पैदल जा रहा था कि घोसी की ओर से आ रही एक तेज गति बोलेरो ने उसे रौंद दिया. घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया . अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक दिन भर खेतों में काम करने के बाद बाजार जा रहा था , रास्ते में यह घटना घटी.
बाजार जा रहे युवक को बोलेरो ने रौंदा, मौत
बाजार जा रहे युवक को बोलेरो ने रौंदा, मौत जहानाबाद(नगर). जहानाबाद-घोसी एसएच पर मनियावां गांव के समीप बाजार जा रहे एक युवक को बोलेरो ने रौंद दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी. मृतक काको थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement