शिक्षकों की कमी, नहीं मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा घोसी (जहानाबाद). एक तरफ बिहार सरकार उच्च विद्यालय को 10 प्लस 2 इंटरस्तरीय विद्यालय का दर्जा दे दिया .वहीं दूसरी तरफ घोसी के राजकीय 10 प्लस 2 विद्यालय लखावर एवं 10 प्लस 2 महंथ केशव दास उच्च विद्यालय भार्थु में कई विषयों के शिक्षक के अभाव में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है. अब तक इन दोनों स्कूलों में हिन्दी, विज्ञान एवं गणित जैसे मुख्य विषय का शिक्षक नहीं है. अगर इन विद्यालयों में साईस से पढ़ने वाले बच्चों का नामांकन इंटर एवं बीए में करीब 175 छात्र -छात्रा का लखावर में है. इसी तरह भार्थु में भी है. जबकि वर्ष 2008 में ही 10 प्लस 2 का दर्जा बिहार सरकार ने दिया है. फिर भी आज तक बच्चों को समुचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है. इन दोनों स्कूलों के बच्चों ने बताया कि निजी कोचिंग पर जाकर अपने कोर्स को पूरा करते हैं. क्योंकि हमारे विद्यालय मंे माध्यमिक विज्ञान शिक्षक ही साईस के क्लास करते हैं. जब इस संबंध में अभिभावकों से पूछा तो बताया कि शिक्षक नहीं रहने के कारण बच्चों को पढ़ाने में अतिरिक्त भार तो होता ही है. नहीं तो बच्चों को पढ़ा पाना मुश्किल ही होगा. जब स्कूल के प्रधान शिक्षक मो सुऐब अंसारी एवं नरेश कुमार से पूछने पर बताया कि हम लोग कई बार विभाग को लिखा है फिर भी जो हम सब से बच्चों को शिक्षा की व्यवस्था के अनुकुल शिक्षण कार्य किया जा रहा है बेहतर सुविधा मिलने पर और बेहतर करने के कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.
BREAKING NEWS
शक्षिकों की कमी, नहीं मिल रही गुणवत्तापूर्ण शक्षिा
शिक्षकों की कमी, नहीं मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा घोसी (जहानाबाद). एक तरफ बिहार सरकार उच्च विद्यालय को 10 प्लस 2 इंटरस्तरीय विद्यालय का दर्जा दे दिया .वहीं दूसरी तरफ घोसी के राजकीय 10 प्लस 2 विद्यालय लखावर एवं 10 प्लस 2 महंथ केशव दास उच्च विद्यालय भार्थु में कई विषयों के शिक्षक के अभाव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement