17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दृढ़ नश्चिय के साथ काम करें युवा : सांसद

दृढ़ निश्चय के साथ काम करें युवा : सांसदइंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय युवा उत्सव का हुआ उद्घाटनसांसद अरुण कुमार एवं अरवल विधायक रविंद्र सिंह ने दीप जलाकर किया उद्घाटन.अरवल. शहर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन सांसद अरुण कुमार एवं अरवल विधायक रविंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप […]

दृढ़ निश्चय के साथ काम करें युवा : सांसदइंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय युवा उत्सव का हुआ उद्घाटनसांसद अरुण कुमार एवं अरवल विधायक रविंद्र सिंह ने दीप जलाकर किया उद्घाटन.अरवल. शहर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन सांसद अरुण कुमार एवं अरवल विधायक रविंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की. इस मौके पर सांसद ने कहा कि भले ही देश आर्थिक रूप से कुछ कमजोर हैं लेकिन देश की संस्कृति इतनी उंचाई पर है कि विश्व का पथ प्रदर्शक बन गया है. आज 54 अफ्रीकी राष्ट्रों ने भारत के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने युवाओं को कहा कि अगर किसी विषय में युवा फेल हो जाएं तो दृढ़ निश्चय छोड़ें नहीं बल्कि अपना संघर्ष जारी रखें. उन्होंने युवाओं को कल्पना चावला का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि चावला चंदा मामा दूर की लोरी सुनकर चांद पर पहुंचने का बचपन में जिज्ञासा पालीं और अपने जिज्ञासा को चांद पर पहुंचाकर पूरा किया. चावला नाशा के वैज्ञानिकों में एक थी. युवा चावला, चर्चिल, विवेकानंद, समेत अन्य महापुरुषों की तरह काम करने की दृढ़ जिज्ञासा रखें तभी उन्नती कर सकते हैं. युवा देश में 46 फीसदी हैं युवा ही देश का भविष्य बना सकता है. अरवल विधायक रविंद्र सिंह ने कहा कि देश आजादी के बाद भी मानसिक गुलामी में है, जिससे आर्थिक सामाजिक गुलामी बरकरार है. इन्होंने कहा कि ईमानदारी, जिम्मेवारी और मेहनत का सुत्र अपनाकर युवा अपने और देश का भविष्य सुधार सकते हैं. उन्होंने सभी प्रकार के खेल के लिए युवाओं को हर प्रकार से सहायता देने का भरोसा दिया. मंच की अध्यक्षता जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण सिंह ने की जबकि मंच पर एडीएम, वरीय उपसमाहर्ता अशोक कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें