पशुपालन अपना कर बेरोजगारी करें दूर: अवधेश सिंहयोग्य शिक्षकों का है अभावशिक्षकों की समस्याएं सदन में उठायेगेंप्रमंडल स्तरीय सम्मेलन सह प्रशासनिक भवन का हुआ उद्घाटन फोटो- 8,9 मखदुमपुर. प्रखंड क्षेत्र के जिनपुरा इंटर कॉलेज प्रागंण में शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों का प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसके साथ ही इंटर कॉलेज के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन भी किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ सूबे के पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर इन्होंने कहा कि पशुपालन को अपनाकर बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है. सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. लोग इसका लाभ उठाएं तथा आर्थिक रूप से संपन्न बनें. उन्होंने शिक्षकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में योग्य शिक्षकों का अभाव है. ऐसे में शिक्षक अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन गंभीरता से करें तथा छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएं तभी देश व समाज का विकास संभव है. इन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं से वे पूरी तरह अवगत हैं. शिक्षकों की समस्याएं सदन में उठायेगें तथा सरकार के समक्ष रखेंगे. इस अवसर पर विधायक सुबेदार दास ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं.उनकी समस्याओं को नकारा नहीं जा सकता है. शिक्षकों की समस्याएं दूर करने के लिए उनके स्तर से भी प्रयास किया जायेगा. वहीं जीप अध्यक्षा संगीता देवी ने कहा कि शिक्षक आधुनिक समाज के निर्माता हैं. शिक्षक अगर परेशान रहेगें तो सभ्य समाज का निर्माण संभव नहीं होगा. ऐसे में शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जायेगा तथा उसे दूर कराने का प्रयास किया जायेगा. इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के महासचिव गणेश प्रसाद सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं पर लोगों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सरकार गरीब छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. सम्मेलन को उमेश्वर शर्मा, वशिष्ठ नारायण सिंह, रविंद्र प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
पशुपालन अपना कर बेरोजगारी करें दूर: अवधेश सिंह
पशुपालन अपना कर बेरोजगारी करें दूर: अवधेश सिंहयोग्य शिक्षकों का है अभावशिक्षकों की समस्याएं सदन में उठायेगेंप्रमंडल स्तरीय सम्मेलन सह प्रशासनिक भवन का हुआ उद्घाटन फोटो- 8,9 मखदुमपुर. प्रखंड क्षेत्र के जिनपुरा इंटर कॉलेज प्रागंण में शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों का प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसके साथ ही इंटर कॉलेज के प्रशासनिक भवन का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement