17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की बढ़ती घटनाओं से शहरवासी चिंतित

जहानाबाद : शहरी या ग्रामीण इलाके में एक बार फिर चोरी की घटनाओं में इजाफा होने से लोग सशंकित हो गये हैं. शहरवासी हों या व्यवसायी सभी में चोरों का खौफ हो गया है और लोग पुलिस की कथित सक्रियता व चौकसी पर अंगुली उठाने लगे हैं. ठंड का मौसम शुरू होते ही चोरी की […]

जहानाबाद : शहरी या ग्रामीण इलाके में एक बार फिर चोरी की घटनाओं में इजाफा होने से लोग सशंकित हो गये हैं. शहरवासी हों या व्यवसायी सभी में चोरों का खौफ हो गया है और लोग पुलिस की कथित सक्रियता व चौकसी पर अंगुली उठाने लगे हैं. ठंड का मौसम शुरू होते ही चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोग खुद रतजगा कर पहरेदारी करने पर विवश हैं.

शहर के गणमान्य इस बात को कहने में तनिक भी संकोच नहीं करते कि अपने आप सजग कहने वाली पुलिस की सक्रियता ठंड में शायद सिकुड़ गयी है. तभी तो चोर कभी किसी के घर में तो कभी व्यवसायी प्रतिष्ठान को निशाने पर लेते हैं. और अपने मनसूबे में सफल हो रहे हैं. शहर के मलहचक मोड़ पर शराब दुकान में चोरी की घटना के पूर्व सब्जी मंडी में बरतन दुकान से भी हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ली गयी थी.

इतना हीं नहीं योजना कार्यालय के लिपिक उदय शर्मा के घर भी खिड़की का ग्रिल तोड़कर 15 हजार की चोरी, शहर के राजाबाजार में संचालित एक रेडिमेड प्रतिष्ठान में 14 हजार नकद सहित करीब एक लाख की चोरी, अरवल मोड़ के समीप ट्रक से बैटरी चुराने की घटनाएं हो चुकी हैं. चोरी की ये सभी घटनाएं शहर के व्यस्त इलाके में हुई जहां रात्री गश्त के नाम पर पुलिस के सक्रिय रहने का दावा किया जाता है.

बहरहाल चोरी की बढ़ रही घटनाओं से शहर के लोग चिंतित हैं और वे अपने घरों की रखवाली के लिए स्वयं सजग हैं. अब तक एटीएम चोरी का खुलासा नहीं:19 दिन गुजर गये लेकिन टेहटा बाजार से रुपये भरे एटीम उखाड़ कर चुरा ले भागने का मामला भी अचुक पहले बनी है. 15 नवंबर की रात टेहटा ओपी से कुछ ही दूरी पर संचालित इंडिया वन एटीएम उखाड़ कर चोर ले भागे.

एनएच 83 से सटे यह घटना हुई थी लेकिन इस मामले में पुलिस को कोई ठोस सफलता नहीं मिली है. अगर कुछ मिला था तो वह है एटीएम का टूटा कैश बॉक्स जो मखदुमपुर के इक्किल गांव के समीप झाड़ी में फेंका हुआ था. विष्णुगंज बाजार में भी 17 नवंबर की रात इंडिया वन एटीएम को तोड़ने की कोशिश किस चोर गिरोह ने की, यह भी अभी सुलझ नहीं पाया है.

हालांकि कुछ दिनों पूर्व एसपी आदित्य कुमार ने एटीएम चोरी का खुलासा शीघ्र कर देने का दावा किया था. लेकिन पुलिस अभी सफलता से दूर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें