जहानाबाद(नगर) : नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवाकोर सांप्रदायिक सौहार्द कौमी एकता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत युवा मंडलों एवं महिला मंडलों के सदस्यों ने सांप्रदायिक हिंसा, जाति संघर्ष और नक्सलवाद में मारे गये परिवार के बच्चों की सहायता के लिए भिक्षाटन किया .
वहीं राष्ट्र की एकता व अखंडता को मजबूती प्रदान करने के लिए चेतना रैली निकाली . चेतना रैली काको रोड से निकल कर अस्पताल मोड़ पहुंची. इस दौरान समाज के प्रबुद्ध लोगों से भीक्षाटन किया गया. भिक्षाटन में केंद्र के जिला युवा समन्वयक नरेंद्र राय, ज्योति कुमारी, निधि कुमारी, श्रुति प्रिया, तान्या कुमारी, देव कुमार, तेजस्वी कुमार, दीपू कुमार, संतोष कुमार, अभयानंद कुमार आदि शामिल थे.