मनेर : थाना क्षेत्र के चारहजार मुहल्ला में शनिवार की देर रात चोरों ने पूर्व सैनिक के घर का ताला तोड़ कर लगभग दस लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. चोरों ने 50 हजार रुपये सहित जेवरात व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी के वक्त घर के सभी सदस्य बाहर गये हुए थे. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात नगर पंचायत क्षेत्र के चारहजार मुहल्ला निवासी पूर्व सैनिक राजीव राय के घर के पीछे के रास्ते से चोर छत पर चढ़ कर अंदर घुस गये और आराम से रात भर घर के सभी कमरों को खंगाल डाला.
अलमारी में रखे सभी जेवरात, कीमती घड़ी, लैपटाॅप , सीडी रैम, हार्ड डिस्क, कागजात व पच्चास हजार रुपये चोरी कर फरार हो गये. रविवार की अहले सुबह पूर्व सैनिक जब अपने घर पहुंचे , तो स्थिति को देख हैरान रह गये. इसके बाद सूचना मनेर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, लेकिन अभी तक चोरों का सुराग नहीं लगा है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र ने इस मामले पर चिंता जताते हुए मनेर पुलिस को शीघ्र ही चोरों को पकड़ने का निर्देश दिया.