जहानाबाद/काको : जेलब्रेक की बरसी को लेकर सजग और चौकस अधिकारियों को एक सफलता मिली. काको स्थित जहानाबाद जेल में की गयी छापेमारी में मोबाइल के पांच सेट, दो चार्जर, दो सिम और हेडफोन जब्त किये गये. गुरुवार की रात जहानाबाद के एसडीओ मनोरंजन कुमार, एसडीपीओ असफाक अंसारी के नेतृत्व में काको और पाली के थानाध्यक्ष सशस्त्र बलों के साथ जेल में छापेमारी की. अफसरों ने करीब दो घंटों तक जेल के वार्डों तथा सेल की तलाशी ली, जिसमें उक्त सामान जब्त किये गये.
13 नवंबर, 2005 को भाकपा (माओवादी) संगठन के नक्सलियों ने जिला मुख्यालय के गांधी मैदान के समीप संचालित जेल के अलावा पुलिस लाइन और नगर थाने पर एक साथ हमला किया था. रात नौ बजे हमला कर माओवादियों ने जेल में हत्या की घटना को अंजाम देते हुए अजय कानु उर्फ रवि समेत अपने कई साथियों को छुड़ा ले गये थे. उस रात की घटना को याद कर आज भी शहर के लोग सहम जाते हैं.