जहानाबाद : जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में उल्लास के साथ भैया दूज का पर्व मनाया गया. शहर के विभिन्न जगहों पर महिलाओं ने सामूहिक पूजा कर भाइयों की सलामती के लिए दुआएं मांगीं. शहर के गौरक्षिणी, बड़ी संगत, मलहचक, ठाकुरबाड़ी, श्याम नगर, लोकनगर, राजाबाजार, पंचमहल्ला, गांधी मैदान, प्रोफेसर कॉलोनी समेत कई मुहल्लों में महिलाओं ने पूजा-अर्चना की.
इसके बाद महिलाओं ने अपने भाइयों को रोली का तिलक लगा प्रसाद खिलाया. वहीं, भाइयों ने भी बहनों को उपहार दिया. ऐसी मान्यता है कि भैया दूज या यमदुतिया के दिन स्वयं महाराज इस पृथ्वी पर अपनी बहन (यमुना) से मिलने आते हैं यम को काल व धर्मराज भी कहा जाता है.