मखदुमपुर : बराबर थाना क्षेत्र के खसरखोरी गांव की निवासी 16 वर्षीया एक लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया़ इसका विरोध करने पर शुक्रवार को गांव के दो गुटों के बीच विवाद हो गया, जिसमें दोनों ओर से जम कर पथराव हुआ.
घटना की सूचना पाते ही मखदुमपुर थाने की पुलिस के अलावा जहानाबाद के एएसपी सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. लड़की के बयान पर महिला थाने में मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम लड़की शौच के लिए गांव के बधार में गयी थी़
लड़की को अकेली देख गांव के ही निवासी रंजन यादव और दीपक यादव उसके साथ छेड़खानी की. किसी तरह लड़की भाग कर घर आयी और इसकी जानकारी घरवालों को दी. इस बात को लेकर शुक्रवार को जब लड़की के परिवार वाले इसकी शिकायत करने आरोपित युवकों के पास पहुंचे, तो मामला बिगड़ गया. बात बढ़ गयी और दोनों ओर से पथराव हुआ़ हालांकि,
इसमें किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस कैंप कर रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.