जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद रेलवे स्टेशन इलाके से पुलिस ने एक कट्टर माओवादी और उसके एक सहयोगी को आज गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक सायली धूरत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से विशेष कार्यबल के जवानों ने जहानाबाद रेलवे स्टेशन के समीप से कट्टर माओवादी निर्मल पासवान उर्फ मुटवर पासवान और उसके एक अन्य सहयोगी नंदन विश्कर्मा को आज गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति पडोसी राज्य झारखंड के पलामू जिले के निवासी हैं.