21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नष्पिक्ष व पारदर्शी होगा मतगणना कार्य

जहानाबाद(नगर) : जिले में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला पदाधिकारी द्वारा मतगणना केंद्र का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये . मतगणना को लेकर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार द्वारा संयुक्त ब्रिफिंग की गयी. समाहरणालय में आयोजित ब्रिफिंग में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन […]

जहानाबाद(नगर) : जिले में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला पदाधिकारी द्वारा मतगणना केंद्र का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये . मतगणना को लेकर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार द्वारा संयुक्त ब्रिफिंग की गयी.

समाहरणालय में आयोजित ब्रिफिंग में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2015 के अंतर्गत मतगणना का कार्य एसएस कॉलेज जहानाबाद अवस्थित मतगणना केंद्र पर 8 नवंबर 2015 को निर्धारित है. स्वच्छ, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ मतगणना कराने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मतगणना के दिन एस एस कॉलेज मुख्य द्वार पर दो अलग-अलग डीएफएमडी अधिस्थापित होगें.

मतगणना कार्य में संलग्न कर्मी गणना अभिकर्ता, निर्वाचन अभिकर्ता निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को मतगणना परिसर में डीएफएमडी से गुजर कर प्रवेश कराया जायेगा. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मतगणना कर्मी के रूप में योगदान करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वितीय नियुक्ति पत्र देखकर उन्हें मतगणना केंद्र में प्रवेश देंगे.

जबकि गणना अभिकर्ताओं की फोटो युक्त प्रवेश पास एवं प्रपत्र 18 में की गयी उनकी नियुक्त की द्वितीय प्रति की जांच कर उन्हें अंदर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. कोई भी व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में मोबाइल फोन, कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक, डिवाइस, पान बीड़ी, खैनी, तंबाकु, अस्त्र-शस्त्र, चाकु इत्यादी आपत्तिजनक सामग्री के साथ प्रवेश नहीं कर सकेगा.

इसके साथ-साथ एक नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गयी है. जिसके वरीय प्रभार में निदेशक डीआरडीए एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहेगें एवं मतगणना केंद्र की सुरक्षा के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त जहानाबाद रहेंगे. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को 8 नवंबर 2015 को प्रात: 5 बजे अपने अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर निश्चित रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारी तथा जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें