जहानाबाद (नगर). नगर थाना क्षेत्र के होरिलगंज मोहल्ला में घर के आगे बाइक लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये . घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घायलों में सुधीर शर्मा , रेणु देवी तथा मोना कुमारी शामिल हैं. घायल सुधीर शर्मा को प्राथमिक उपचार के उपरांत विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एनएच किनारे स्थित सतीश शर्मा के घर के आगे कुछ युवकों द्वारा अपनी बाइक खड़ी कर दी गयी थी. सतीश शर्मा को जब अपनी बाइक निकालनी हुई तो उनके द्वारा युवकों से बाइक हटाने को कहा गया. लेकिन युवकों ने बाइक नहीं हटाई . जब सतीश शर्मा अपनी बाइक निकाल रहे थे इसी दौरान उनकी बाइक घर के आगे लगे एक अन्य बाइक से सट गयी. इसी बात को लेकर युवकों तथा सतीश के बीच झगड़ा होने लगा.
देखते ही देखते झगड़ा हिसक रूप धारण कर लिया तथा दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे. घटना के कारण पटना- गया एनएच 83 पर अफरा -तफरी मच गयी . इस घटना में सतीश का भाई सुधीर शर्मा, रेणु देवी तथा मोना कुमारी घायल हो गयीं. पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार की गाड़ी पटना -गया मुख्य मार्ग से गुजरने लगी.
एसपी की नजर जब झगड़ा कर रहे लोगों पर पड़ी तो वे अपनी गाड़ी रूकवा उतर गये. एसपी पर नजर पड़ते ही असामाजिक तत्व भाग खड़े हुए. एसपी के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा असामाजिक तत्वों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है . इस मामले में पीडि़त परिवार द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.