रेेेउंटा- मदारपुर गुमटी के पास बढ़ी असामाजिक तत्वों की गुंड़ागर्दी ट्रैक्टर चालक को वाहन से खींच सड़क पर की पिटाई चालक ने मनमाना चंदा देने में जताई थी असमर्थता रंगदारों से भयभीत रहते हैं लोग हाल ही में बैंक कर्मी से की गयी थी दिन दहाड़े लूट जहानाबाद . शहर के उंटा मदारपुर रेलवे गुमटी के पास असामाजिक तत्वों की गुड़ागर्दी दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है . इन दिनों लक्ष्मी पूजा के नाम पर वाहन चालकों से चंदे के रूप में रंगदारी मांगी जा रही है. रुपए नहीं देने पर मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया जा रहा है. इस तरह की हरकत जहां हो रही है. वह शहर के नाका नंबर एक से महज एक सौ गज की दूरी पर है. गुरुवार को रंगदारों की गुंडागर्दी का शिकार हुआ एक ट्रैक्टर चालक थल्लू विगहा गांव निवासी चालक अशोक कुमार बालू लदे ट्रैक्टर लेकर सहवाजपुर गांव जा रहा था. दोपहर में मदारपुर गुमटी के समीप रंगदारों ने उसे रोका और लक्ष्मी पूजा तक इस रोड से गुजरने पर प्रतिदिन एक सौ रुपए देने की बात की. चालक ने पूजा के नाम पर चंदे स्वरूप 20 रुपये दिये और इससे ज्यादा पैसे देने में असमर्थता जतायी . इसी बात पर रंगदारों ने उसे वाहन से खींचकर बीच सड़क पर पीटाई कर दी. रंगदारों की भयभीत ट्रैक्टर चालक वहां से भागकर अपनी जान बचायी और इसकी सूचना वाहन मालिक को दी. जिस वक्त यह घटना हो रही थी. उस वक्त उसे बचाने की किसी ने हिम्मत नहीं जुटाई. वहां पर के लोग आस पास के कुछ रंगदारों के आतंक से भयभीत हैं. कुछ ही दिन पूर्व मदारपुर रेलवे गुमटी के समीप इसी स्थान पर दिनदहाड़े बंधन बैंक के माइक्रो ब्रांच शाखा के क्रेडिट ऑफिस विजय कुमार से 60 हजार नगद समेत एक लाख रुपये की संपति लूट ली गयी थी और गोलियां चलाकर दहशत कायम कर दिया गया था. चालक के साथ मारपीट की घटना की सूचना एसपी आदित्य कुमार को दी गयी है. उन्होंने एसडीपीओ और नगर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि उंटा -मदारपुर के पास और आस-पास के इलाके में गश्त तेज करें और अपराधियों को शीघ्र पकड़ें.
BREAKING NEWS
रेेेउंटा- मदारपुर गुमटी के पास बढ़ी असामाजिक तत्वों की गुंड़ागर्दी
रेेेउंटा- मदारपुर गुमटी के पास बढ़ी असामाजिक तत्वों की गुंड़ागर्दी ट्रैक्टर चालक को वाहन से खींच सड़क पर की पिटाई चालक ने मनमाना चंदा देने में जताई थी असमर्थता रंगदारों से भयभीत रहते हैं लोग हाल ही में बैंक कर्मी से की गयी थी दिन दहाड़े लूट जहानाबाद . शहर के उंटा मदारपुर रेलवे गुमटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement