21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम ब्लास्ट में घायल हुए जिले के छह नौजवान

जहानाबाद.पटना में आयोजित हुंकार रैली जिलावासियों को उत्साह के साथ-साथ एक दर्द भी दे गया. दरअसल रैली में जहानाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों से भी नौजवानों की खासी भागीदारी थी. रैली में अचानक हुए सीरियल ब्लास्ट में जिले के भी छह नौजवान घायल हुए हैं. घायलों का इलाज फिलहाल पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. […]

जहानाबाद.पटना में आयोजित हुंकार रैली जिलावासियों को उत्साह के साथ-साथ एक दर्द भी दे गया. दरअसल रैली में जहानाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों से भी नौजवानों की खासी भागीदारी थी. रैली में अचानक हुए सीरियल ब्लास्ट में जिले के भी छह नौजवान घायल हुए हैं. घायलों का इलाज फिलहाल पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. घायल युवकों में घोसी थाना क्षेत्र के र्कुे गांव निवासी दीपक कुमार, राहुल शर्मा, रजनीश कुमार एवं लकी शर्मा शामिल हैं.वहीं इसी ब्लास्ट में शकुराबाद थाना क्षेत्र के नोआवां गांव निवासी राहुल कुमार एवं अइयरा गांव निवासी राजीव कुमार भी घायल हुए हैं. दोनों युवक रिश्ते में ममेरा व फुफेरा भाई बताये जाते हैं. घटना की खबर सुनते हीं जिले के लोगों खासकर भाजपाइयों में मायूसी छा गयी. घटना के बाद घायल लोगों को देखने के लिए जिले से सैकड़ों लोग भी पीएमसीएच गये हैं. घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष शशि रंजन, महामंत्री अवधेश शर्मा एवं इंदू कश्यप ने संयुक्त रूप से कहा है कि यह एक नयी परंपरा की शुरुआत हुई है. बम ब्लास्ट एक गहरी साजिश का परिणाम है. सरकार की मंशा शुरू से ही संदिग्ध थी. वह चाहती थी कि रैली सफल न हो. मगर शुक्र है बिहार की जनता का जिसने 1977 की आंधी को भी पीछे छोड़ एक नया इतिहास गढ़ डाला है. आतंकियों ने बुजदिली दिखायी है.निरीह लोगों को निशाना बनानेवाले लोग खुद फांसी के फंदे में झूल जायेंगे. घटना की जितनी भी निंदा की जाये, वह कम होगी. और इसके लिए नीतीश की सरकार जवाबदेह है.

.. और बाल-बाल बचे नरेश कुमार

हुंकार रैली बम ब्लास्ट ने जिले के छह नौजवानों को अपनी आगोश में ले लिया. मगर शुक्र है कि इस सीरियल ब्लास्ट में जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष नरेश कुमार बाल-बाल बच गये. जिस जगह पर धमाका हुआ ठीक उस जगह से वह अभी चंद कदम ही आगे बढ़े थे ,तभी एक जोरदार धमाका हुआ. खैर!इन्होंने दौड़ लगाते हुए खुद की जान तो बचा ली मगर जिले के नौजवानों को उसकी आगोश में जाने से नहीं रोक पाये. मगर ब्लास्ट के बाद भी इन्होंने हिम्मत नहीं हारी और नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए एक बार फिर से जान की बाजी लगाते हुए मंच के नजदीक पहुंच कर नरेंद्र मोदी का भाषण सुना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें