मुहर्रम के समापन पर तीजा का हुआ आयोजन रात भर खिलाडि़यों ने दिखाये करतब अखाड़े में लाठी और तलवार भांजकर बटोरी वाहवाही बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा यूपी से भी आये थे खिलाड़ी फोटो जहानाबाद . मगध प्रमंडल क्षेत्र का जहानाबाद शहर ही एक ऐसा है जहां कई वर्षो से मुहर्रम के समापन के बाद तीजा का आयोजन किया जाता है. इस बार भी शहर के कई प्रमुख स्थानों पर सोमवार की रात तीजा का आयोजन किया गया. गड़ेरिया खंड अखाड़े की ओर से पटना-गया रोड एनएच 83 किनारे अरवल मोड़ के समीप आयोजित कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर युवक और बुजुर्गों ने परंपरागत हथियारों की कलाबाजी दिखायी. लाठी, गडासे , तलवार के साथ अखाड़े खेले. इसके अलावा मखदुमाबाद,फीदा हुसैन रोड, जाफरगंज, शेखालमचक ,पंचमहला के समीप भी आयोजित तीजा में खिलाडि़यों ने अखाड़े में अपने करतब दिखाये. इस बार शहर में बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा यूपी के मेरठ और एमपी से भी कलाबाज आये. किसी ने तलवार की कला दिखाई तो किसी ने अखाड़े में लाठी के करतब दिखाये. खिलाडि़यों की एक से बढ़कर एक हर कलाबाजी पर उपस्थित दर्शक तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ा रहे थे. गडेरिया खंड अखाड़े के उस्ताद मो शफी खान ने बताया कि इस वर्ष तीजा अखाड़ा में सासाराम , बक्सर, आरा, गया, जहानाबाद, अरवल, मसौढ़ी और नालंदा जिले से खिलाड़ी आये. पटना से चार महिला खिलाड़ी भी आई थीं. यूपी के मेरठ से आधे दर्जन खिलाडि़यों ने घूम -घूम कर तीजा के आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया. अखाड़े का दौर रात भर चलेगा और मंगलवार की अहले सुबह विजेता खिलाडि़यों को शिल्ड देकर सम्मानित किया जाएगा. अखाड़े के दौरान बीच-बीच में या हुसैन- या हुसैन के नारे भी गूंज रहे थे. भारी संख्या में मुसलमानों के अलावा हिन्दुओं ने भी इस मौके पर अपनी भागीदारी निभाई और जहानाबाद में हिन्दु -मुस्लिम एकता के सामाजिक सौहार्द की मिसाल प्रस्तुत की.
BREAKING NEWS
मुहर्रम के समापन पर तीजा का हुआ आयोजन
मुहर्रम के समापन पर तीजा का हुआ आयोजन रात भर खिलाडि़यों ने दिखाये करतब अखाड़े में लाठी और तलवार भांजकर बटोरी वाहवाही बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा यूपी से भी आये थे खिलाड़ी फोटो जहानाबाद . मगध प्रमंडल क्षेत्र का जहानाबाद शहर ही एक ऐसा है जहां कई वर्षो से मुहर्रम के समापन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement