जहानाबाद : शहर के फिदा हुसैन रोड में उस वक्त अफरा-तफरी और भगदड़ मच गयी जब बिजली प्रवाहित 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिर गया. तार सड़क पर खड़ी एक बाइक पर गिरी . गनीमत थी कि बाइक सवार उस वक्त समीप के एक मोबाइल दुकान में गया हुआ था. तार गिरने से बाइक में आग लग गयी और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.
लेकिन शहर में अफवाह फैल गया की बिजली तार गिरने से बाइक पर सवार दो युवक झुलसकर मर गये अफवाह पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ वहां लग गयी. कई मीडियकर्मी भी पहुंचे गए और वहां पहुंचने पर लोगों को हकीकत की जानकारी हुई. बिजली के तार से जिस युवक की बाइक को क्षति हुई है. उनका नाम विवेक कुमार बताया गया है.
वह मोबाइल फोन का कारोबार करता है. इस हादसे के बाद वह अपनी क्षतिग्रस्त बाइक लेकर वहां से अन्यत्र चले गये. घटना सोमवार की शाम छह बजे की है. फिदा हुसैन रोड में तीजा की तैयारी करने की भीड़ के अलावा दुकानों में खरीदारी करने के लिए भी कई लोग आए हुए थे. अचानक तार टूटकर सीधे बाइक पर गिरी .लोगों ने सुझ-बुझ से अपनी जान बचायी. इस घटना ने एक बार फिर शहर में लूंज-पूंज बिजली व्यवस्था की पोल खोल दी. घटना के बाद शहर में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी जिसे बाद में बहाल की गयी.