17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तों के दर्शन को खुला मां का दरबार …

भक्तों के दर्शन को खुला मां का दरबार …माता के जयकारे से गुंजायमान हुआ से 12तक इंट्रो. सुबह देवी के सातवें स्वरूप काल रात्री की पूजा-अर्चना की गयी. इसके साथ ही शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में माता दुर्गा का पट खुल गया . पट खुलते ही भक्तों ने माता के जयकारे लगाये. शहर में […]

भक्तों के दर्शन को खुला मां का दरबार …माता के जयकारे से गुंजायमान हुआ से 12तक इंट्रो. सुबह देवी के सातवें स्वरूप काल रात्री की पूजा-अर्चना की गयी. इसके साथ ही शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में माता दुर्गा का पट खुल गया .

पट खुलते ही भक्तों ने माता के जयकारे लगाये. शहर में करीब दो दर्जन स्थानों पर भव्य पंडाल तथा प्रतिमाएं स्थापित की गयी है. प्रतिमा दर्शन के लिए लोग पूजा-पंडालों की ओर उमड़ने लगे है. पूरा शहर भक्तिरस से सराबोर हो गया है. पूजा पंडालों के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सभी प्रमुख स्थलों पर पुलिस गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

जहानाबाद(नगर) : पंडालों में मां जगदम्बे के विराजते ही उनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा. कई दिनों के इंतजार के बाद पंडालों का पट खुला तथा मां भवानी के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन हुआ. पट खुलते ही माता के जयकारे लगाते हुए भक्त दर्शन के लिए उमड़ पड़े. भक्तों द्वारा जयमाता दी, शेरावाली की जय, आदि जयकारे लगाये जाने लगे, जिससे पूरा शहर भक्ती के सागर में सराबोर हो गया.

शहर में करीब दो दर्जन स्थानों पर भव्य पंडाल तथा प्रतिमाएं स्थापित की गयी है. भक्त ठाकुरबाड़ी स्थित मुख्य पूजा स्थल से लेकर पुरे शहर में घूम -घूम कर माता के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन किया. इस दौरान भक्तों ने माता के दर्शन के साथ ही उनकी स्तुति कर अपने आराध्य को याद किया. संध्या समय पट खुलने के बाद देर रात तक भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए लगा रहा. इससे पूर्व सुबह में सभी पूजा- पंडालों में माता के सप्तम स्वरूप काल रात्री की पूजा-अर्चना की गयी.

दशहरा मेला का आनन्द ले रहे बच्चेसप्तमी के दिन पूजा- पंडालों में पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. शहर में करीब दो दर्जन स्थानों पर बने पूजा- पंडाल के आसपास मेला सा दृश्य देखने को मिला. लेकिन शहर के प्रमुख दुर्गा पूजा स्थल ठाकुरबाड़ी में दर्शन को आये श्रद्धालुओं ने जमकर मेले का आनंद उठाया. ठाकुरबाड़ी मोहल्ले में मुख्य पूजा स्थल के समीप विगत एक पखवाड़े से मेला लगा हुआ है. यू तो प्रति दिन बच्चे मेले का आनंद उठाने वहां पहुंच रहे थे.

लेकिन माता का पट खुलते ही वे अपने परिजनों के साथ माता का दर्शन कर मेले का आनंद भी उठाया. मेले में लगे झूला व चरखा-चरखी बच्चों को खूब भाया तथा उसका बच्चों ने जमकर आनंद उठाया.सुरक्षा के पुख्ता इंतजामदुर्गापूजा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 49 स्थलों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं करीब 350 पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो तीन शिफ्टों में सुचारू रहेगा.

इसके अतिरिक्त नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी, ठाकुरबाड़ी, मलहचक तथा अरवल मोड़ पर आमजनों की सुविधा के लिए सूचना कक्ष स्थापित किये गये हैं. वहीं जाफरगंज, इदगाह, कोर्ट एरिया, राजाबाजार, एरकी समेत अन्य प्रमुख स्थलों पर गश्ती दल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. दशहरा मेला में आने वाले भक्तों को असुविधा न हो इसे देखते हुए शिवाजी पथ, अस्पताल मोड़ तथा मलहचक मोड़ पर बैरिकेडिंग की गयी है, जहां शाम होते ही वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.

वहीं पूजा-पंडालों के पास अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही पूजा समिति के वॉलेंटियर्स भी पूरी तरह से चौकस किये गये हैं ताकि किसी भी श्रद्धालु भक्त को परेशानी न हो. मेला घुमने जाएं, तो इन बातों का रखें ख्यालबच्चों के पॉकेट में अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखकर कागज रख दें.बच्चों को बता दें कि घूमते समय गुम हो जाने पर कहां आना है.खाने-पीने वाली जगह जहां साफ-सुथरा हो वहीं जायें.अजनबी लोगों से दूर रहें.

बच्चों का खास तौर पर ध्यान रखें.कीमती जेवर पहनकर घूमने न जाएं.जेबकतरों से रहें सावधान.लावारिस वस्तु दिखने पर नहीं छूएं, साथ ही पुलिस को सूचित करें.अपने वाहन को तय पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें.अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध लगे तो मोबाइल से उसकी तसवीर खींच लें.अफवाहों पर ध्यान न दें, विपरीत परिस्थिति में भी खुद को सामान्य बनाये रखें.अग्निशमन, एम्बुलेंस व पुलिस वाहन को रास्ता देने में विलम्ब न करें.शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को जानेंहर बार की तरह इस दफा भी शहर के कई जगहों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है.

शहर का प्रमुख मेला स्थल ठाकुरबाड़ी जाने के लिए अस्पताल मोड़ से पैदल ही जाना होगा. यहां पहुंचने के लिए हर रास्ते को सील किया गया है ताकि श्रद्धालु बड़े वाहनों से भीड़-भाड़ वाले इस संकीर्ण सड़कों पर सफर न कर सकें. शिवाजी पथ,गौरक्षणी,मलहचक मोड़ एवं अस्पताल मोड़ के समीप बैरिकेडिंग रहेगी . यानि निचली रोड में आप कहीं भी चार चक्के के वाहन नहीं ले जा सकते. क्योंकि सड़कों पर भीड़-भाड़ को देखते हुए प्रशासन ने ऐहतियातन ऐसा कदम उठाया है. जिले में कई जगहों पर चल रहा वाहन चेकिंग अभियानएसपी के निर्देश पर सुरक्षा के ख्याल से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. खास कर अन्य जिलों से आने वाले वाहनों और मोटर साइकिलों पर ट्रिपल लोड चलने वालों की पुलिस विशेष खोज खबर ले रही है. शहर में भी कई जगहों पर मोटरसाइकिलों की जांच की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें