दानापुर : शारदीय नवरात्र के मौके पर मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नगर में कलश स्थापना के साथ शक्ति की अधिष्ठात्री देवी की पूजा-अर्चना की गयी.
पूरा नगर मां भगवती की जयकारा से गूंज उठा़ नवरात्र के प्रथम दिन माता शैलपुत्री स्वरूप की पूजा-अर्चना की गयी़ नगर के पेठिया बाजार स्थित प्राचीन काली मंदिर में ग्यारह कलश स्थापना की गयी़
मंदिर के पुजारी राम सागर मिश्र व बृज मोहन मिश्र ने बताया कि नवरात्र में सुबह व शाम में मां काली की विशेष आरती की जाती है और प्रत्येक दिन मां काली का श्रृंगार कर भोग लगाया जाता है़
वहीं दानापुर स्टेशन से चार किमी दूर स्थित गोरगांवा में मां भगवती मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जा रहा है़ आचार्य गोपाल कुमार मिश्र ने बताया कि नवरात्र में दुर्गासप्तशती पाट करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है़ं
खगौल. मंगलवार को कलश स्थापना के साथ नव दिवसीय अनुष्ठान नवरात्र शुरू हो गया. अनुष्ठान के पहले दिन मां शैलपुत्री की विधि- विधान से पूजा- अर्चना की गयी. फतुहा. शहर व ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो गयी.
साथ ही हर घर व पूजा पंडालों में दुर्गा पूजा की धूम मची है. शहर में काफी चहल पहल देखी गयी.
देवी मंदिरों में उमड़ी भीड़:बिहटा. शक्ति उपासना का महान पर्व शारदीय नवरात्र मंगलवार को कलश स्थापन के साथ शुरू हो गया. इस मौके पर प्रखंड के सभी पंडालों में कलश स्थापन कर माता शैलपुत्री की उपासना की गयी.
मौके पर बिहटा के अमहरा स्थित वन देवी के मंदिर, बिष्ष्णु पुरा स्थित बुढ़िया माई मंदिर, शीतला मंदिर, दिलावरपुर खैरो माता मंदिर आदि में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी.