अरवल : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आइसीडीसी शोभा केशरी के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा महिला सुपरवाइजर एवं संबंधित क्षेत्र के सीडीपीओ के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी.
कुर्था विधानसभा क्षेत्र के कुर्था बाजार, न्यु मुबारकपुर, बेनीपुर, सरैया, मुसाढ़ी, अरवल विधानसभा क्षेत्र में बासीलपुर रोजापर सहित अन्य आंगनबाड़ी सेविका के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. कुर्था में सीडीपीओ डा. स्नेहलता, अरवल में सीडीपीओ पुनम कुमारी की देखरेख में रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया.
इधर स्थानीय शहर में महिला हेल्प लाइन के पदाधिकारी सिम्पी कुमारी के नेतृत्व में ज्योति स्वयंसिद्ध, स्वयं सहायता समूह के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से 16 अक्तूबर को मतदान में भाग लेने का संदेश दिया गया.
उधर कला जत्था द्वारा स्थानीय शहर, बलिदाद, मेहंदिया, में गीत एवं नुक्कड़ नाटक में माध्यम से मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया. कला जत्था के साथ स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद के नेतृत्व में मानव श्रृंखला के तहत इवीएम के संबंध में जानकारी दी गयी. इस दौरान वोट देने के तरीकों को बताया गया.
मानव श्रृंखला के तहत बताया गया कि इवीएम मशीन में सभी प्रत्याशियों का नाम, प्रतीक चिन्ह एवं तसवीर रहेगी. मतदाता अपने विवेक से निर्भीक होकर पहले मतदान कर ही दूसरे कार्य करें. उन्होंने बताया मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करायी गयी है.