पढ़ने के लिए छात्रों को दूंगा 4 लाख का क्रेडिट कार्डअहंकारी नहीं स्वाभिमानी हूं-नीतीश कुमारघोसी विधानसभा क्षेत्र के मोदनगंज में हुई सीएम की सभाफोटो- 6,7 मोदनगंज. मैं अहंकारी नहीं हूं बल्कि स्वाभिमानी बिहारी हूं. स्वाभिमान के साथ मैंने कभी समझौता नहीं किया. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोसी विधानसभा क्षेत्र के मोदनगंज में आयोजित चुनावी सभा में कही. इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित चुनावी सभा में सीएम ने कहा कि एनडीए का कुनबा बिखर चुका है. महागंठबंधन ने उम्मीदवारों की सूची एक बार जारी की. जबकि एनडीए ने बारी-बारी से उम्मीदवारों को मैदान में उतारा. इसलिए उसकी मंशा पर आज भी संदेह है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की तरह एक बार फिर से जनता को बरगला रहे हैं. वे विशेष पैकेज की बात कर रहे हैं. 1125 करोड़ में 108 करोड़ पुराना है. जिसे उन्होंने रिपैकेजिंग कर दी है. उन्होंने कहा कि मैं काम में विश्वास रखता हूं. अगर सत्ता में फिर आया तो छात्रों के पढ़ने के लिए 4 लाख तक क्रेडिट कार्ड देगें. उन्होंने लोगों से जद यू प्रत्याशी कृष्णनंदन वर्मा को जीताने की अपील की. सभा की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष मुज्जफर हुसैन राही ने किया. जबकि सभा का संचालन जद यू के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश नारायण चंद्रवंशी ने की. सभा को राजद के प्रधानमहासचिव व जहानाबाद से राजद प्रत्याशी मुंद्रिका सिंह यादव, मखदुमपुर के राजद प्रत्याशी सुबेदार दास, पूर्व विधायक अभिराम शर्मा, अजय सिंह टून्नू, राजीव नयन उर्फ राजु, संतोष कुशवाहा, नौशाद आलम समेत कई ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
पढ़ने के लिए छात्रों को दूंगा 4 लाख का क्रेडिट कार्ड
पढ़ने के लिए छात्रों को दूंगा 4 लाख का क्रेडिट कार्डअहंकारी नहीं स्वाभिमानी हूं-नीतीश कुमारघोसी विधानसभा क्षेत्र के मोदनगंज में हुई सीएम की सभाफोटो- 6,7 मोदनगंज. मैं अहंकारी नहीं हूं बल्कि स्वाभिमानी बिहारी हूं. स्वाभिमान के साथ मैंने कभी समझौता नहीं किया. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोसी विधानसभा क्षेत्र के मोदनगंज में आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement