23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआरएम ने किया सेफ्टी निरीक्षण

दानापुर रेल मंडल के डीआएम रमेश कुमार झा ने पटना-गया रेलखंड की सेफ्टी व्यवस्था का निरीक्षण किया. डीआरएम ने स्टेशन के रिले रूम और पैनल रूम केअलावा जहानाबाद स्टेशन के तीनों प्लेटफार्म, टिकट काउंटर, रिजर्वेशन काउंटर, रेलवे पार्किंग, परिसर में संचालित एटीएम, वेटिंग हॉल का भी जायजा लिया.इसके साथ ही पटना-गया रेलखंड के परसाबाजार, पुनपुन, […]

दानापुर रेल मंडल के डीआएम रमेश कुमार झा ने पटना-गया रेलखंड की सेफ्टी व्यवस्था का निरीक्षण किया. डीआरएम ने स्टेशन के रिले रूम और पैनल रूम केअलावा जहानाबाद स्टेशन के तीनों प्लेटफार्म, टिकट काउंटर, रिजर्वेशन काउंटर, रेलवे पार्किंग, परिसर में संचालित एटीएम, वेटिंग हॉल का भी जायजा लिया.इसके साथ ही पटना-गया रेलखंड के परसाबाजार, पुनपुन, तरेगना,मखदुमपुर, बेला और चाकंद रेलवे स्टेशनों की संरक्षा का भी निरीक्षण किया.

जहानाबाद : दानापुर रेल मंडल के डीआएम रमेश कुमार झा ने पटना-गया रेलखंड की सेफ्टी व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस रेलखंड में सुरक्षित रेल परिचालन की व्यवस्था कैसी है. उसकी अद्यतन स्थिति क्या है, इसकी उन्होंने जांच की और रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों का जायजा लिया.

पटना से स्पेशल ट्रेन से जहानाबाद आए डीआरएम ने मुख्य रूप से स्टेशन के रिले रूम और पैनल रूम का निरीक्षण किया. ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन और उपलब्ध उपकरणों को उन्होंने देखा और संतोष जताया. डीआरएम ने कहा कि बीच-बीच में रेलकर्मियों की काउंसलिंग की जरूरत है. रेल परिचालन की तकनीकी व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम जहानाबाद स्टेशन के तीनों प्लेटफार्म, टिकट काउंटर, रिजर्वेशन काउंटर, रेलवे पार्किंग, परिसर में संचालित एटीएम, स्टेशन के वेटिंग हॉल का भी जायजा लिया. इस दौरान प्रतीक्षालय (वेटिंग हॉल) में लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

जहानाबाद रेल थाना को नवनिर्मित भवन में शिफ्ट किये जाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर में लगी खराब घड़ी शीघ्र बदलने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि माल गोदाम वाले रोड की ढलाई कराने की जरूरत डीआरएम के साथ वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक विनीत कुमार, डीसीएम सीनियर डिविजन सिग्नल और वरीय मंडल सुरक्षा अधिकारी आये थे. जहानाबाद के स्टेशन अधीक्षक चौधरी नरेंद्र सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह, और जीआरपी इंचार्ज अशोक कुमार चौधरी, निरीक्षण के दौरान डयूटी पर मुस्तैद थे.

डीआएम ने जहानाबाद के अलावा पटना-गया रेलखंड के परसाबाजार, पुनपुन, तरेगना,मखदुमपुर, बेला और चाकंद रेलवे स्टेशनों की भी संरक्षा निरीक्षण किया.अतिक्रमण हटाने का निर्देश.स्टेशनों का निरीक्षण करने के दौरान डीआरएम ने साफ कहा कि किसी भी स्टेशन परिसर में अतिक्रमण कर दुकान लगाने की इजाजत कतई नहीं दी जा सकती.

उन्होंने आदेश दिया कि कहीं भी अतिक्रमण है तो उसे शीघ्र हटाया जाए वर्ना कार्रवाई की जायेगी.गंदगी देख भड़के डीआरएम.जहानाबाद स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान प्लेटफार्म और रेलवे परिसर में गंदगी देख डीआरएम भड़क गये और कहा कि इस स्टेशन पर गंदगी एक इश्यू है. जिसमें शीघ्र सुधार करने का निर्देश दिया.

इस बीच स्टेशन की सफाई का जिम्मा लिए हुए एजेंसी के संचालक की शिकायत की गयी.सुरक्षा के थे कड़े प्रबंध.डीआरएम के संरक्षा निरीक्षण के मद्देनजर जहानाबाद प्लेटफार्म और संपूर्ण रेलवे परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह और रेल थानाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी सशस्त्र बलों के साथ पूरे रेलवे परिसर में फैले थे.

पूरे इलाके पर रेल पुलिस के जवान चौकसी बरत रहे थे.नहीं बढ़ेगा रिजर्वेशन काउंटर.जहानाबाद स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर बढ़ाये जाने के सवाल पर डीआरएम ने मापदंडों का हवाला दिया और कहा कि अभी काउंटर नहीं बढ़ाये जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि एक काउंटर पर 180 टिकट का रिजर्वेशन होने का प्रावधान है. फिलहाल जहानाबाद में प्रतिदिन करीब 230 टिकट का ही रिजर्वेशन हो रहा है यह संख्या 360 तक पहुंचने पर ही एक और काउंटर की व्यवस्था की जा सकती है. फिलहाल यहां एक रिजर्वेंशन काउंटर पर ही पुरुष और महिलाओं के द्वारा रिजर्वेंशन कराने की व्यवस्था है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें