23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसलों की क्षति से किसान चिंतित

सरवां, सिसरा, सेरथुआ, कोल्वा बिगहा, जगदीशपुर, नन्दना, चिरी समेत कई गांवों के किसान हो रहे हैं परेशान किसान प्रशासन से इस बारे में ठोस कदम उठाने की कर रहे मांग घोसी (जहानाबाद) : प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के किसान नीलगायों के आतंक से परेशान हैं. इलाके के सरवां, सिसरा, सेरथुआ, कोल्वा बिगहा, जगदीशपुर, नन्दना, […]

सरवां, सिसरा, सेरथुआ, कोल्वा बिगहा, जगदीशपुर, नन्दना, चिरी समेत कई गांवों के किसान हो रहे हैं परेशान

किसान प्रशासन से इस बारे में ठोस कदम उठाने की कर रहे मांग
घोसी (जहानाबाद) : प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के किसान नीलगायों के आतंक से परेशान हैं. इलाके के सरवां, सिसरा, सेरथुआ, कोल्वा बिगहा, जगदीशपुर, नन्दना, चिरी समेत दर्जनों गांवों में नीलगायों ने किसानों की रोजी-रोटी छीनना शुरू कर दिया है. नीलगाय फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रही है.
इलाके के किसान इसे आतंक का पर्याय बताने लगे हैं . कुछ गांव के किसानों ने बताया कि नीलगायों ने फल्गु नदी के किनारे बसे सभी गांवों के लोगों की सुख-चैन छीन लिया है .
हालांकि कई गांवों के किसान रात में थाली बजाकर इन्हें भगाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं. लेकिन इसका कोई असर नहीं हो रहा. नीलगाय खेतों में लगी फसलों को रौंद बर्बाद कर रही है. और किसान असहाय बने हैं.
कई लोग तो बचाव के लिए नये-नये तरकीब भी इस्तेमाल कर रहे हैं. कुछ ने खेतों में आदमी की शक्ल में पुतला बनाकर स्थापित कर रखा है तो कुछ घर-बार से ही सीटी बजा इन्हें हड़काने का प्रयास कर रहे हैं. किसान नरेश शर्मा, बाल्मिकी शर्मा, सुनील कुमार समेत कई किसानों ने जिला प्रशासन से नीलगायों के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग करते की है.
इन लोगों ने मांग की है कि इस दिशा में प्रशासन कोई ठोस प्रयास करे ताकि खेतीहर लोग राहत की सांस ले सकें. कई बार तो आंखों के सामने फसल बर्बाद होते देख किसानों का गुस्सा भी फूट पड़ता है. लाठी-डंडों के सहारे बल पूर्वक इन्हें खदेड़ने का प्रयास भी करते हैं लेकिन फिर भी नहीं भागते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें