10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट हमारा है अिधकार

संवाददाता : जहानाबाद(नगर) विधानसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. स्वीप कोषांग के तहत समाज के सभी वर्गों के लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान में सहभागी बनाया गया है. मतदाताओं से वोट डालने की अपील की जा रही है. महिला विकास निगम एवं जीविका द्वारा […]

संवाददाता : जहानाबाद(नगर) विधानसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

स्वीप कोषांग के तहत समाज के सभी वर्गों के लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान में सहभागी बनाया गया है. मतदाताओं से वोट डालने की अपील की जा रही है.

महिला विकास निगम एवं जीविका द्वारा संपोषित बराबर स्वयंसिद्धा महिला विकास समिति ने मतदाता जागरूकता प्रभातफेरी सह रैली निकाली. मखदुमपुर प्रखंड परिसर से शुरू हुई रैली को बीडीओ राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल महिलाएं मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखे तख्ती लिये थीं.

रैली में शामिल महिलाएं जाति पर न धर्म पर बटन दबेगा कर्म पर, अगर पाना है सम्मान तो करो 16 अक्तूबर को मतदान आदि नारे लगा रही थीं. रैली प्रखंड परिसर से निकल कर मुख्य बाजार होती हुई पाईिबगहा मोड़ तक गयी. वहां से वापस लौट प्रखंड परिसर में सभा की गयी.

इस मौके पर बीडीओ ने अपने संबोधन में कहा कि 16 अक्तूबर को बिहार विधानसभा का चुनाव होगा, जिसमें सभी को स्वतंत्र एवं निर्भीक रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करना है. बीडीओ ने कैंडल जला कर उन्हें संकल्प भी दिलाया.

इस अवसर पर सुनील कुमार, संजय कुमार, सियाराम यादव, इन्दू देवी आदि उपस्थित थे. इधर, प्रयत्न नारी शक्ति महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा जहानाबाद प्रखंड क्षेत्र के फेडरेशन की अध्यक्ष गायत्री देवी के नेतृत्व में कड़ौना सूर्यमंदिर के समीप से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी,

जो कड़ौना गांव होती हुई चमन बिगहा, भीठिया, रसलपुर, सुकुलचक तक गयी. रैली में संजय पांडेय, भोला प्रसाद, संतोष कुमार, अमिलेश कुमार आदि शामिल थे. सांसद के प्रति नाराजगी व्यक्त की :करपी. राजग द्वारा कुर्था विधानसभा क्षेत्र के लिए बाहरी प्रत्याशी बनाये जाने पर विरोध के स्वर उठने लगे हैं.जनक किशोर, शैलेंद्र कुमार, जगनरायण समेत भाजपा नेताओं ने स्थानीय सांसद के प्रति नाराजगी व्यक्त की. वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता संस्थापक सदस्य पप्पू वर्मा ने प्रेसवार्ता कर पार्टी का टिकट बेचने का आरोप राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष पर लगाया है.

प्रेसवार्ता में जिला महासचिव कामता प्रसाद सिंह समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे. मतदाताओं को किया जागरूक : मतदाताओं को जागरूक करने के लए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय एवं मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली का नेतृत्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शालिक राम शर्मा ने किया. मध्य विद्यालय मुरारी में प्रधानाध्यापिका कुंती देवी,

मध्य विद्यालय कोचहसा संकुल समन्वयक मनीष कुमार निराला, मध्य विद्यालय शहर तेलपा में प्रभारी काशीनाथ प्रसाद, मध्य विद्यालय अंधराचक में प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीनिवास शर्मा रैली का नेतृत्व कर रहे थे. रैली में शिक्षक नेता गिरजेश कुमार, विंदेश्वर प्रसाद, सत्येंद्र पाठक, धीरज कुमार, ज्ञांती देवी, रंजीत कुमार आदि शामिल थे. महिलाओं को दिलायी गयी शपथ :बिहार विधानसभा निर्वाचन 2015 के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कोषांग द्वार चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन के कार्यक्रम के तहत ओथ टेकिंग कार्यक्रम चलाया गया,

जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयी महिलाओं को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलायी गयी. मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा भी जिला स्वीप कोषांग के माध्यम से अनेकों कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जिसके तहत स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल लोगों को जागरूक किया गया. वहीं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदान अवश्य करने की शपथ दिलायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें