13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार नियोजन का लक्ष्य हर हाल में करें पूरा : डीएम

जहानाबाद (नगर) : परिवार नियोजन का लक्ष्य हर हाल में पूरा करें. इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उक्त निर्देश जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में परिवार नियोजन पखवारे की समीक्षा बैठक करते हुए डीएम ने कहा कि […]

जहानाबाद (नगर) : परिवार नियोजन का लक्ष्य हर हाल में पूरा करें. इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उक्त निर्देश जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया.

समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में परिवार नियोजन पखवारे की समीक्षा बैठक करते हुए डीएम ने कहा कि परिवार नियोजन का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे हर हाल में पूरा करें.

जिले में 5903 महिलाओं का ऑपरेशन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मैनेजर एवं डीपीएम को इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने को कहा. जिले में बीते दिनों कराये गये सर्वे में 5903 महिलाओं का चयन बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए किया गया था.

डीएम ने सर्वें रिपोर्ट को लक्ष्य बताते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर लक्ष्य पूरा कर परिवार नियोजन पखवारे को सफल बनाएं. डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर उनके यहां चिकित्सकों की कमी है या आवश्यकता के अनुरूप चिकित्सक उपलब्ध नहीं है,

तो वे जिले से चिकित्सक बुला कर परिवार नियोजन पखवारे को सफल बनाएं़ डीएम ने सीएस को भी निर्देश दिया कि जहां चिकित्सकों की आवश्यकता है, वहां जिले से चिकित्सकों की टीम भेज कर परिवार नियोजन के लक्ष्य को पूरा कराएंं. बैठक में सिविल सर्जन ने कहा कि लक्ष्य पूरा करने में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी. बैठक में सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें