संवाददाता : कलेर अरवल के मधुवन में सोमवार की रात अपराधियों ने दर्जनों राउंड गोलियां चलायीं़ इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है़
उस वक्त अरवल के विधायक चितरंजन कुमार उस जगह से गुजर रहे थे़ चर्चा है कि कहीं विधायक की हत्या की योजना तो नहीं थी़ मालूम हो कि विधायक श्री कुमार सोमवार की रात करीब नौ बजे मेहंदिया से अरवल जा रहे थे़ इनकी गाड़ी जैसे ही मधुवन में पहुंची कि बाइक पर सवार अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी़ हालांकि विधायक द्वारा गोलीबारी का कोई जवाब नहीं दिया गया़
उन्होंने अरवल पहुंच कर इसकी सूचना अपने शुभचिंतकों को दी़ उसके बाद विधायक ने मौके पर आकर गोलीबारी की घटना की जानकारी ली़ विधायक के अनुसार करीब आधा किलोमीटर तक बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा भी किया़ विधायक ने बताया कि अपराधियों की गोलीबारी का क्या उद्देश्य हो सकता है,
यह तो नहीं बताया जा सकता, लेकिन उनके द्वारा दर्जनों राउंड गोलियां चलायी गयी़ं रात में गोलीबारी की बात कुछ स्थानीय लोग भी बताते हैं. उनके द्वारा यह भी कहा गया कि मधुवन सुनसान जगह है,
इसलिए हमलोग अपने-अपने घरों से निकलना उचित नहीं समझे़ इस बाबत पूछे जाने पर अरवल के एसपी दिलीप कुमार मिश्रा ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है़
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को मौके पर भेजा गया, लेकिन किसी ने गोलीबारी की जानकारी नहीं दी़ विधायक ने एसपी से मिल कर घटना की जानकारी देने की बात कही है़ साथ ही उन्होंने पूरे चुनाव तक पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है़