जहानाबाद.जिले से होकर गुजरा एनएच-110 पर दर्जनों डायवर्सन बने हैं. इनमें से कई की हालत जजर्र हो चुकी है. गत महीने हुई बारिश से दरधा नदी पर निजामुद्दीनपुर के समीप बना डायवर्सन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. साथ ही अरवल जिले की ओर जा रहे एनएच-110 पर ही बना जहांगीरपुर डायवर्सन भी क्षतिग्रस्त हुआ था, जिससे यातायात अवरुद्ध भी हो गया था. आनन-फानन में प्रशासन ने दोनों डायवर्सनों की मामूली मरम्मत करा कर यातायात बहाल किया था. लेकिन आड़िशा में आये फिनाली चक्रवात से लगातार तीन दिनों तक झमाझम बारिश हुई. नतीजतन दोनों डायवर्सन पूरी तरह पानी की धार में बह गये. प्रशासन की लापरवाही के कारण मंगलवार की रात जहांगीरपुर डायवर्सन क्षतिग्रस्त होने के बावजूद चालू था. दूसरी जगह के राहगीर डायवर्सन की वस्तु स्थिति से पूरी तरह अवगत नहीं थे, जिसके कारण उक्त डायवर्सन से लगातार आवाजाही जारी थी. लेकिन कौन जानता था कि क्षतिग्रस्त डायवर्सन जानलेवा साबित होगा. मंगलवार की मध्य रात्रि अरवल जिले के शहर तेलपा डीह के रामाधार शर्मा, मालती देवी, नीलम देवी, रौनक राज के लिए डायवर्सन मौत का कुआं बन गया. घर जाने के लिए डायवर्सन पार करते समय चारों लोग पानी की तेज धार में बह कर अपनी जान गंवा बैठे. अगर प्रशासन उक्त जगहों पर डायवर्सन क्षतिग्रस्त होने का सूचना पट लगाया होता, तो इस हादसे को रोका जा सकता था. लेकिन कहीं-न-कहीं जहांगीरपुर मामले में प्रशासनिक चूक सामने आयी है. राज्य भर में जारी हाइ अलर्ट के बावजूद उक्त जगहों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी थी. अगर पुलिस की प्रतिनियुक्ति होती तो राहगीरों को आवाजाही करने से मना करती. विगत पांच वर्षो से दरधा नदी का पुल टूटा है लेकिन अब तक पुल निर्माण की दिशा में केवल पाइलिंग का ही कार्य हो पाया है. ऐसे में लोग विगत कई सालों से बनाये गये डायवर्सन से होकर यात्र कर रहे हैं. जहांगीरपुर पुल का निर्माण भी कई वर्षो से जारी है लेकिन उसका भी निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है. प्रशासन एवं निर्माण कार्य में लगी एजेंसी की कच्छप चाल के कारण एनएच 110 पर ही लगभग एक दर्जन से अधिक पुल-पुलिया निर्माणाधीन है. एनएच निर्माण के नाम पर जहां-तहां सड़क को उखाड़ दिया गया है. पुराने पुलों को तोड़ कर अस्थायी डायवर्सन बनाया गया है. बनाये गये अधिकतर डायवर्सन की हालत जजर्र है. आखिर कब तक लोग जजर्र एनएच 110 पर जान से खेल कर यात्र करते रहेंगे. यह सबसे बड़ा सवाल है.
बह रहा है चार फुट पानी
रतनी. जहानाबाद-अरवल एनएच 110 पर परसबिगहा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव के समीप बना डायवर्सन पर चार फुट पानी बह रहा है. पानी के तेज बहाव के कारण इस डायवर्सन से पार होना मौत को दावत देने के समान है. डायवर्सन से पार होने का प्रयास करने के कारण ही मंगलवार की मध्य रात्रि चार लोगों की जान चली गयी. जिले में आये चक्रवात के कारण 48 घंटों तक हुई बारिश ने जिले के कई क्षेत्रों को जलमगA कर दिया है. प्रखंड क्षेत्र की कई पंचायतों में भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसके साथ ही सभी नदियों एवं नालों में पानी का तेज बहाव आरंभ हो गया है. एनएच 110 पर जहांगीरपुर गांव के समीप बना डायवर्सन भी इस जलजमाव में पूरी तरह डूब गया है. डायवर्सन के ऊपर से चार फुट पानी तेज बहाव के साथ बह रहा है. इसके बावजूद एनएच के पदाधिकारी कान में तेल डाले सोये हुए है. डायवर्सन की दोनों तरफ इस संबंध में न ही कोई सूचनात्मक बोर्ड लगाया गया है और न ही इस मार्ग से यात्र करनेवाले यात्रियों को ही इसकी सूचना दी जा रही है. यही कारण है कि इस डासवर्सन में दुर्घटनाएं हो रही हैं. मुख्य मार्ग पर बना डायवर्सन के कारण जहानाबाद-अरवल पथ पर यात्र करनेवाले लोग इस डायवर्सन का उपयोग कर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.