9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस ने किया इलाज, बची मरीज की जान

जहानाबाद (नगर) : प्राय: सिविल सर्जन अपने कार्यालय के कामों और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों को लागू करने में इतने व्यस्त होते हैं कि उन्हें सीधे मरीजों का इलाज करने का समय नहीं मिल पाता. ऐसे में जिले में नए पदस्थापित सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिंह ने अपनी कार्यालयी कार्यों से समय निकाल कर गंभीर […]

जहानाबाद (नगर) : प्राय: सिविल सर्जन अपने कार्यालय के कामों और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों को लागू करने में इतने व्यस्त होते हैं कि उन्हें सीधे मरीजों का इलाज करने का समय नहीं मिल पाता.
ऐसे में जिले में नए पदस्थापित सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिंह ने अपनी कार्यालयी कार्यों से समय निकाल कर गंभीर हालत में रहे एक मरीज का सफल इलाज किया और उसकी जान बचायी. जानकारी के मुताबिक शहर के सब्जी मंडी निवासी रणविजय कुमार की पत्नी गुड़िया देवी पिछले तीन दिनों से सदर अस्पताल में भर्ती थी. प्रसव पीड़ा से छटपटा रही इस गर्भवती को तीन दिन पूर्व ही चिकित्सकों ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी.
वह चौथी बार मां बनने वाली थी लेकिन मरीज तथा उसके परिजन ऑपरेशन के लिए तैयार नहीं थे. शुक्रवार सुबह सिविल सर्जन सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देखा की अस्पताल की गैलरी में लोगों की भीड़ लगी हुई है तथा एक महिला मरीज दर्द से कराह रही है.
सिविल सर्जन ने बिना समय गंवाए महिला मरीज की जांच की और उसे तत्काल ऑपरेशन कराने को कहा. सिविल सर्जन के निर्देश पर मरीज को ओटी में ले जाया गया तथा उनकी उपस्थिति में महिला चिकित्सक के सहयोग से ऑपरेशन कर जच्चा-बच्चा दोनों की जान बचा ली गयी. चिकित्सकों का कहना था कि अगर दस मिनट भी देर हो जाती तो जच्चा-बच्चा की जान जा सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें