मखदुमपुर (जहानाबाद).थाना क्षेत्र के छक्कन विगहा गांव में गत रात एक दर्जन की संख्या में डकैतों ने एक रिटायर्ड शिक्षक के घर जम कर तांडव मचाया. डकैतों ने शिक्षक रमाधार यादव के घर से गहना, जेवरात समेत लाखों की संपत्ति लूट ली. वहीं विरोध करने पर डकैतों ने शिक्षक के पुत्र की बंदूक के बट से जम कर पिटाई की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात 10:00 बजे के करीब 10 से 12 की संख्या में डक ैतरमाधार यादव के घर के पास जमा हो गये. उनमें से एक दीवार के सहारे घर की छत पर चढ़ गया. और घर के नीचे आकर मुख्य दरवाजा अंदर से खोल दिया. बाहर खड़े सभी डकैत घर के अंदर पहुंच गये. इस दौरान डकैतों ने बंदूक का भय दिखा कर घर सारे सदस्य को बंधक बना कर जम कर लूटपाट की. वहीं जब गृहस्वामी का पुत्र राज किशोर प्रसाद ने विरोध किया तो बंदूक के बट से पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
डकैतों ने घर में रखे बक्सों एवं अलमारी की चाबी लेकर कीमती जेवरात कपड़े, नगद समेत ढाई लाख की संपत्ति लूट कर चलते बने. इधर उसी समय एक मजदूर अलुआचक निवासी मिथिलेश मांझी ट्रेन से उतर कर अपने गांव की ओर जा रहा था, तभी डकैतों ने भय वश उस पर गोली चला दी. गोली उसके पेट में लगी. उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया.
जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस मामले में जख्मी हुए राजकिशोर प्रसाद ने बयान पर अज्ञात डकैतों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.