Advertisement
पूरे शहर में दिन भर गुल रही बिजली
जहानाबाद (सदर) : शहरी क्षेत्र में बुधवार को दिन भर बिजली गुल रही. बिजली गुल रहने की वजह से शहरवासी दिन भर परेशान रहे. भीषण गरमी में बिजली गुल रहने के कारण लोग दिन भर पसीने से तर-बतर होते रहे. वहीं, शहर में पानी के लिए लोगों में हाहाकार मचा रहा. बिजली गुल रहने के […]
जहानाबाद (सदर) : शहरी क्षेत्र में बुधवार को दिन भर बिजली गुल रही. बिजली गुल रहने की वजह से शहरवासी दिन भर परेशान रहे. भीषण गरमी में बिजली गुल रहने के कारण लोग दिन भर पसीने से तर-बतर होते रहे.
वहीं, शहर में पानी के लिए लोगों में हाहाकार मचा रहा. बिजली गुल रहने के कारण लोगों के घरों में दोपहर होते-होते टंकी खाली हो गयी. परिणामस्वरूप पानी के लिए चापाकलों पर भारी भीड़ लगी रही. 220 केवीए में चल रहे मेंटेनेंस कार्य को लेकर बिजली आपूर्ति शहरी क्षेत्र में बाधित रही. वहीं, मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र में पिछले 10 दिनों से बिजली की हो रही आंखमिचौनी से उपभोक्ता काफी परेशान हैं.
प्रखंड क्षेत्र में कब बिजली आती है और कब चली जाती है, लोगों को पता भी नहीं चल पाता. भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामेश्वर केसरी ने कहा कि नीतीश कुमार बिजली देने का वादा किया था, लेकिन हम लोगों को नियमित रूप से दो घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही.
इस बाबत पूछे जाने पर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि 220 केवीए में चल रहे मेंटेनेंस कार्य को लेकर शहरी क्षेत्र में दिन में आपूर्ति बाधित रही. मोदनगंज प्रखंड में रोटेशन के आधार पर बिजली मिल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement