Advertisement
ट्रेन से कट कर वृद्ध की मौत
सामान लेकर ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा जहानाबाद (नगर) : पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक सिर पर सामान रख कर रेलवे ट्रैक पार करने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ […]
सामान लेकर ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा
जहानाबाद (नगर) : पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक सिर पर सामान रख कर रेलवे ट्रैक पार करने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया. मृतक की पहचान अबतक नहीं हो सकी है.
घटना के संबंध में जीआरपी प्रभारी अशोक चौधरी ने बताया कि गया से पटना जानेवाली 63252 डाउन सवारी गाड़ी जहानाबाद स्टेशन पहुंच रही थी. इसी दौरान स्टेशन से पहले पानी टंकी के समीप एक वृद्ध व्यक्ति सिर पर बोरा रखे रेलवे ट्रैक पार कर रहा था कि वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. जबकि उसका सामान ट्रेन में फंस कर आगे चला गया.
घटना के उपरांत यात्रियों की भारी भीड़ मृतक को देखने के लिए इकट्ठा हो गयी. हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक लुंगी व टी-शर्ट पहने हुए है. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement