करपी : हर घर दस्तक अभियान के तहत जदयू नेताओं ने रविवार को वंशी प्रखंड के चांद बिगहा, पोंदिल, गुलरिया चक, सोनभद्र तथा शेरपुर गांवों का भ्रमण कर ‘बढ़ता रहे बिहार-फिर एक बार नीतीश कुमार’ नारे के साथ ग्रामीणों के घरों में दस्तक दी.
राज्य परिषद सदस्य सत्येंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किये गये विकास कार्यो पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों में नीतीश कुमार के प्रति अटूट विश्वास एवं आस्था झलक रही है. सोनभद्र तथा शेरपुर गांवों में ग्रामीणों के बीच अभूतपूर्व उत्साह देखा गया.
ग्रामीणों ने स्वीकार किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में अभूतपूर्व प्रगति हुई है. वंशी में चार वर्ष पूर्व पहुंचे सीएम ने क्षेत्र की बहुचर्चित समस्या नेनुआ नाले में साइफन निर्माण का आदेश देकर किसानों की बड़ी समस्या का निराकरण किया. ग्रामीणों ने जदयू नेताओं से हमीद नगर पुनपुन परियोजना से सिंचाई का लाभ क्षेत्र के लोगों को दिलाने की मांग की. पोंदिल के ग्रामीणों ने चकला बाघ आहर में स्लुइस गेट लगाने की मांग की. इसके अतिरिक्त कई अन्य समस्याओं को लोगों ने रखा.
इस अभियान में व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मिथलेश यादव, छात्र समागम के रिकी यादव, अंसारूल हक, युवा जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार चंद्रवंशी मौजूद थे. वहीं, जदयू ग्रामीण चिकित्सक प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में की गयी. पर्यवेक्षक के रूप में प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे. बैठक में ‘हर घर दस्तक’ कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में डॉ लालदेव सिंह, सुनेश्वर सिंह, केदार प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे.