7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर भर में कफ्यरू-सा माहौल

ठहर गया जनजीवन, पटना-गया पैसेंजर ट्रेन पर भी पथराव जहानाबाद : मलहचक जमीन विवाद से उत्पन्न तनाव गहराता जा रहा है. पुलिस की ज्यादती, फायरिंग, लाठीचार्ज और एकतरफा प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में शनिवार को शहर पूरी तरह से बंद रहा. आम जनजीवन पूरी तरह से ठहर गया. विहिप के आह्वान पर जहानाबाद बंद को […]

ठहर गया जनजीवन, पटना-गया पैसेंजर ट्रेन पर भी पथराव
जहानाबाद : मलहचक जमीन विवाद से उत्पन्न तनाव गहराता जा रहा है. पुलिस की ज्यादती, फायरिंग, लाठीचार्ज और एकतरफा प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में शनिवार को शहर पूरी तरह से बंद रहा. आम जनजीवन पूरी तरह से ठहर गया. विहिप के आह्वान पर जहानाबाद बंद को जनमानस का व्यापक समर्थन मिला. स्वत: स्फूर्त बाजार व व्यावसायिक प्रतिष्ठानें बंद रहे.
बैंक, पोस्ट-ऑफिस और दुकानों पर भी ताला लटका रहा. बंद के दौरान अहले सुबह से ही काको मोड़ से लेकर कोर्ट एरिया तक लोगों का हुजूम सड़क पर उमड़ पड़ा. विहिप कार्यकर्ताओं की अगुआई में बंद में व्यापक सहभागिता की अपील की जा रही थी. इस बीच प्रशासनिक अमला भी चौक-चौराहों से लेकर शहर की सड़कों पर पूरी तरह से मुस्तैद दिखे. पुलिस की ओर से राजाबाजार, अस्पताल मोड़, मलहचक, पाठकटोली समेत कई जगहों पर लाठीचार्ज और फायरिंग क ी भी खबर है. बंद के क्रम में पुलिस का वज्र वाहन सड़क पर दिन भर दौड़ता रहा. बंद के दौरान ही अलग-अलग स्थानों से सात लोगों को गिरफ्तार किये जाने की सूचना है. अब तक इस विवाद में करीब तीस लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
ट्रेनों का परिचालन बाधित : बंद के कारण पटना-गया रेलखंड की कई पैसेंजर ट्रेनें विलंब से चलीं. वन पीजी, टू पीजी, फोर पीजी सवारी गाड़ी का परिचालन बाधित रहा. फोर पीजी ट्रेन पर स्टेशन के समीप पथराव किये जाने की भी सूचना है. इस क्रम में ट्रेन में बैठे कुछ पैसेंजर को चोटें भी आयीं. बंद से ट्रेनों को दूर रखने के लिए आरपीएफ और जीआरपी ने पूरे रेल रूट पर सघन गश्ती की.
विधायक को ङोलना पड़ा विरोध : शहर बंद के दौरान अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे राजनीतिक दलों पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की मदद करने का आरोप लगाते हुए जम कर भड़ास निकाला. मलहचक इलाके में स्थानीय विधायक अभिराम शर्मा को भी तीन आक्रोशित लोगों का प्रतिरोध ङोलना पड़ा. वे पुलिस ज्यादती के लिए सरकार और विधायक को जवाबदेह ठहरा रहे थे.
तीन एफआइआर, तीस नामजद : नगर थाने की पुलिस ने मलहचक-जाफरगंज जमीन विवाद के बाद हुए उपद्रव को लेकर तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी संख्या 62, 63 एवं 64 में तीस से अधिक लोगों को नामजद और हजारों अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने कड़े धाराओं में कार्रवाई की मंशा जताते हुए पकड़े गये 21 लोगों को जेल भेज दिया है.
राजद ने बंद को विफल बताया :
विहिप द्वारा आहूत जहानाबाद बंद को विफल करार देते हुए राजद जिलाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही ने कहा कि बंद के दौरान माहौल बिगाड़ने, समाज में भय व अफवाह फैलाने की भरपूर कोशिश की गयी. बंद के दौरान वाहनों के शीशे तोड़े गये तथा पीजी रेलखंड पर चलनेवाली ट्रेनों पर पथराव किये गये. नेताओं ने कहा कि जहानाबाद की जनता ने अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए बंद को विफल कर दिया.
डेवलपमेंट कमेटी ने शांति की अपील : जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी ने शहरवासियों से शांति की अपील करते हुए कहा कि वोट बैंक की राजनीति के कारण शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया है.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल समस्याओं के समाधान की जगह उस पर अपनी रोटी सेंकने में लगे हैं. शहर में अमन-चैन जल्द कायम नहीं हुआ, तो इसका बहुत बुरा असर यहां के आर्थिक-सामाजिक जीवन पर पड़ेगा.
माहौल बिगड़ने नहीं दिया जायेगा : जदयू : जदयू ने शहर में माहौल बिगाड़ने का आरोप भाजपा पर लगाते हुए कहा कि दो गुटों के बीच जमीन विवाद को राजनीतिक रंग दिया गया है.
जदयू जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि शहर का माहौल किसी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आरएसएस के बैनर तले धार्मिक उन्माद फैला कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए भाजपा अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रही है.
शांति बनाये रखें : भाजपा : करपी (अरवल). भाजपा अति पिछड़ा मंच के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी ने जहानाबाद की घटना के लिए प्रशासन को दोषी ठहराया है. इस संबंध में उन्होंने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि समय रहते अगर प्रशासन द्वारा जमीन की समस्या का समाधान नहीं किया जाता, तो शायद इस घटना को टाला जा सकता था. उन्होंने बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन पर एक पक्ष को अपमानित करने एवं दूसरे पक्ष को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया है.
सांसद ने की संयम बरतने की अपील : रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद के सांसद डॉ अरुण कुमार ने जहानाबाद में घटी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है तथा दोनों पक्ष के लोगों से भाईचारा बनाये रखने की अपील की है.
उन्होंने कहा है कि दोनों पक्ष के लोग किसी के बहकावे में न आएं. उन्होंने कहा कि जहानाबाद फिदा हुसैन साहब, श्यामनारायण बाबू, सानेश्वर सिंह एवं पंडित रामचंद्र शर्मा की कर्मभूमि रही है. इन महान लोगों ने जहानाबाद में वर्षो पूर्व एक खूबसूरत बगीचा लगाया था, जिसमें तरह-तरह के पुष्प आज भी खिल रहे हैं. लोग इस गंगा-जमुनी रूपी चमन को बरबाद नहीं होने दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें