Advertisement
उत्साह के साथ हजारों लोगों ने किया योग
जहानाबाद : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में कई जगहों पर शिविर का आयोजन किया गया. शहर के ऊंटा मध्य विद्यालय के प्रांगण में शिविर का मुख्य कार्यक्रम हुआ, जहां सैकड़ों लोग इस खास दिवस का जश्न मनाने जुटे थे. ‘पहला सुख निरोगी काया’ को लेकर लोगों में योग के प्रति काफी उत्साह था. योग […]
जहानाबाद : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में कई जगहों पर शिविर का आयोजन किया गया. शहर के ऊंटा मध्य विद्यालय के प्रांगण में शिविर का मुख्य कार्यक्रम हुआ, जहां सैकड़ों लोग इस खास दिवस का जश्न मनाने जुटे थे. ‘पहला सुख निरोगी काया’ को लेकर लोगों में योग के प्रति काफी उत्साह था.
योग और स्वास्थ्य में चोली-दामन का रिश्ता है. धर्म, अर्थ, काम तथा मोक्ष जीवन के इन लक्ष्यों को स्वस्थ शरीर से ही हासिल किया जा सकता है.
यदि मन स्वस्थ न हो, तो विचार भी स्वस्थ नहीं हो सकता. योग न करनेवाले लोग आलसी बन जाते हैं और आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है. योग के अभाव में शरीर बेडौल हो जाता है तथा तरह-तरह के रोग की चपेट में आने लगता है. मोटापा अपने आप में एक बीमारी है, जो हृदय रोग, डायबिटीज, तनाव तथा रक्तचाप जैसी बीमारियों को जन्म देती है. इन तमाम व्याधियों को दूर भगाने का बस एक ही मंत्र है योग.
स्फूर्ति एवं उल्लास से भरा जीवन जीना है, तो हमें योग करना चाहिए. उक्त बातें पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष उदय कुमार तिवारी एवं भारत स्वाभिमान न्यास के अध्यक्ष तिलक देव शर्मा ने कहीं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि योग समिति, नेहरू युवा केंद्र एवं एनडीए गंठबंधन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत जिले के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक एवं बुद्धिजीवियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
मौके पर अंतरराष्ट्रीय मानकों द्वारा प्रतिपादित योग ग्रीवा चालन, कटि संचालन, ताड़ासन, भद्रासन, श्वासन, कपाल भारती एवं लोम-विलोम का प्रशिक्षण योग प्रशिक्षक अनंत शर्मा एवं आर्ट ऑफ लिविंग के विजेंद्र स्वामी द्वारा दिया गया. योग शिविर में समाजसेवियों के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष शशि रंजन, इंदु कश्यप, लोजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, रालोसपा के गोपाल शरण सिंह, डॉ एस जीत, डॉ राजदेव प्रसाद, ज्योतिमणी, अवंतिका कश्यप सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
इधर, गौरक्षिणी देवी मंदिर परिसर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, प्रज्ञा भारती, मानस विद्यालय, मानस इंटरनेशनल विद्यालय, उच्च विद्यालय बढ़ौना सहित कई स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया.
घोसी संवाददाता के अनुसार घोसी बाजार स्थित देवी मंदिर के प्रांगण में शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वाधान में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग का आयोजन किया, जिसकी शुरुआत गायत्री मंत्र से की गयी. तत्पश्चात प्रार्थना और गायत्री मंत्र का सामूहिक पांच मिनट जाप किया गया. योग शिक्षक वचन देव कुमार के द्वारा राष्ट्रीय मानक के अनुसार योग क्रियाएं, प्रज्ञायोग व्यायाम (16 आसनों की आवृतियां), प्राणायाम कराया गया.
‘सबके लिए सुलभ व्यावहारिक समग्र योग’ विषय पर अपने उद्बोधन में योग प्रशिक्षक वचन देव कुमार ने कहा कि विश्व योग दिवस परिवर्तन और सृजन की सामयिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. योग कार्यक्रम में करीब 50 लोगों ने भाग लिया. इस दौरान सभी ने निर्णय लिया कि 01.07.015 से प्रात: छह से सात बजे तक प्रतिदिन देवी मंदिर के प्रांगण में सामूहिक रूप से योग किया जायेगा.
इस कार्यक्रम को पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार, श्रवण कुमार सुधांशु, शंकर कुमार, कृष्णा प्रसाद ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता देवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement