10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ से क्षुब्ध शिक्षक करेंगे आंदोलन

जहानाबाद (नगर) : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. शहर के स्व यदुनंदन महतो सेवा संस्थान में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी तथा डीइओ के शिक्षक विरोधी रवैये के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत 30 […]

जहानाबाद (नगर) : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. शहर के स्व यदुनंदन महतो सेवा संस्थान में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी तथा डीइओ के शिक्षक विरोधी रवैये के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया.
इसके तहत 30 जून को एकदिवसीय धरना के साथ धारावाहिक आंदोलन चलाने की घोषणा की गयी. बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष राम उदय कुमार ने बताया कि शिक्षकों की समस्या के निराकरण तथा वार्ता के लिए चार-चार पत्र दिये गये, लेकिन अबतक वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया. यह पदाधिकारी के तानाशाही रवैये को दर्शाता है. बैठक में जिला सचिव सत्येंद्र कुमार ने बताया कि चार माह से वेतन बंद रहने से शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
उन्होंने शिक्षकों का वरीय तथा प्रवरण वेतनमान, नियोजित शिक्षकों की वरीयता सूची, उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में पदस्थापित प्रधानाध्यापक एवं स्नातक शिक्षकों के जीपीएफ कटौती का अद्यतन नहीं होना, कार्यालय एवं अन्य विद्यालयों में प्रतिनियोजन रद्द करने, इग्नू में पूर्व से कार्यरत शैक्षणिक परामर्शी के बकाये मानदेय का भुगतान करने, विद्यालय विकास अनुदान, मरम्मत एवं रखरखाव, शैक्षणिक परिभ्रमण की राशि विमुक्त नहीं करने, पिछड़े वर्ग के बच्चों की छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि का
भुगतान नहीं करने, निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का प्रभार सुपात्र प्रधानाध्यापक को नहीं देने सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी. बैठक में अरविंद कुमार राकेश, घनश्याम सिंह, मुरारी प्रसाद, सुभाष राम, सुरेश प्रसाद, अशोक कुमार, भगवान दास, मीना कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें