21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन केंद्रों पर स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा शुरू

जहानाबाद (नगर) : मगध विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा आरंभ हो गयी. जिले में स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिला मुख्यालय के एसएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में आयोजित साइंस एवं कॉमर्स की परीक्षा […]

जहानाबाद (नगर) : मगध विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा आरंभ हो गयी. जिले में स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
जिला मुख्यालय के एसएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में आयोजित साइंस एवं कॉमर्स की परीक्षा में 301 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं, द्वितीय पाली में आयोजित आर्ट्स की परीक्षा में 574 परीक्षार्थी शामिल हुए.
एसएन सिन्हा परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 360, द्वितीय पाली में 760, एएनएस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 377 तथा द्वितीय पाली में 511 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए तीनों परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. प्रथम पाली में ग्रुप ए तथा सी की परीक्षा हुई, जबकि द्वितीय पाली में ग्रुप बी और डी के विद्यार्थी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें