14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में बह रहा है नाले का गंदा पानी, हो रही परेशानी

हुलासगंज : मुख्य नाले के जाम रहने की वजह से हुलासगंज बाजार में इन दिनों नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. वाहनों के गुजरने पर लोगों के ऊपर नाली के पानी का छींटा पड़ता है. वहीं, इस गंदे पानी से उठ रहे बदबू […]

हुलासगंज : मुख्य नाले के जाम रहने की वजह से हुलासगंज बाजार में इन दिनों नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. वाहनों के गुजरने पर लोगों के ऊपर नाली के पानी का छींटा पड़ता है.

वहीं, इस गंदे पानी से उठ रहे बदबू की वजह से मुहल्लावासी, व्यवसायी व राहगीर काफी परेशान हैं. इस संबंध में व्यवसायी तपेश्वर शर्मा, ललन कुमार का कहना है कि अगर बरसात के पूर्व नाली की उड़ाही नहीं करायी गयी, तो हमलोगों की जिंदगी नारकीय हो जायेगी.

इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ मो एजाज आलम ने बताया कि पंचायत के मुखिया को नाले की उड़ाही कराने का निर्देश दिया गया है. सूरजपुर पंचायत के मुखिया कपिल पासवान का कहना है कि अभी रोजगार सेवक हड़ताल पर हैं. हड़ताल समाप्त होते ही नाले की उड़ाही करा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें