Advertisement
20 को करेंगे चक्का जाम
पांच सूत्री मांगों को पूरा होने तक हड़ताल पर डटे रहेंगे गृहरक्षक जहानाबाद (नगर) : पांच सूत्री मांगों को लेकर गृहरक्षकों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही. बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के कार्यालय में हड़ताली गृहरक्षकों की आमसभा हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मिथिलेश्वर सिंह ने की. आमसभा में हड़ताली गृहरक्षकों […]
पांच सूत्री मांगों को पूरा होने तक हड़ताल पर डटे रहेंगे गृहरक्षक
जहानाबाद (नगर) : पांच सूत्री मांगों को लेकर गृहरक्षकों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही. बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के कार्यालय में हड़ताली गृहरक्षकों की आमसभा हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मिथिलेश्वर सिंह ने की. आमसभा में हड़ताली गृहरक्षकों ने एकजुटता एवं उत्साह का परिचय देते हुए कहा कि सरकार जब तक हमारी पांच सूत्री मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक गृहरक्षक अपने कर्तव्य पर वापस नहीं जायेंगे.
आमसभा में संघ के अध्यक्ष ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 19 मई की संध्या संघ कार्यालय से मशाल जुलूस निकालने की घोषणा की तथा कहा कि जुलूस अरवल मोड़ होते हुए काको मोड़ पहुंचेगी, जहां सभा में तब्दील हो जायेगी. उन्होंने कहा कि 20 मई को पूरे प्रदेश में गृहरक्षकों द्वारा चक्का जाम किया जायेगा एवं 21 मई को जेल भरो अभियान चलाया जायेगा.
वहीं, संघ के सचिव विजय कुमार ने गृहरक्षकों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. आमसभा में संघ के संरक्षक बालेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष बिंदा सिंह, उपसचिव भोला प्रसाद सिंह, कार्यालय सचिव सुरेंद्र यादव, सकल देव प्रसाद के अलावा सैकड़ों गृहरक्षक उपस्थित थे. अरवल (ग्रामीण) से संवाददाता के अनुसार जिला गृहरक्षकों की बैठक संघ कार्यालय में जिला अध्यक्ष जयराम सिंह की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें जिले के सभी गृहरक्षकों ने भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार गृहरक्षकों की मांग को जब तक मान नहीं लेती है, तब तक हड़ताल व आंदोलन जारी रहेगा.
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मांग नहीं माने जाने के विरोध में गृहरक्षकों द्वारा 20 मई को पूरे बिहार में चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है. इसकी सफलता के लिए जिले क्षेत्र के सभी गृहरक्षकों से आह्वान किया गया कि उक्त तिथि की सुबह सात बजे जिला संघ कार्यालय में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं.
वहीं, जिला अध्यक्ष ने बताया कि सरकार हम लोगों की पांच सूत्री मांगों को नहीं मानती है, तो 21 मई से अनिश्चितकालीन जेल भरो अभियान चलाया जायेगा. मौके पर जिला सचिव प्रेमाधार प्रसाद गुप्ता, सरयू सिंह, लक्ष्मण राय, विंदेश्वरी सिंह, सत्येंद्र पासवान के अलावा कई गृहरक्षकों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement