जनता दरबार. छात्र ने जिलाधिकारी से लगायी गुहार
जहानाबाद (नगर) : रामवृत सिंह इंटर महाविद्यालय इस्माइपुर द्वारा स्कॉलरशिप की राशि काट कर दी जा रही है. 1030 रुपये के जगह 230 रुपये तथा 3298 रुपये की जगह 1610 रुपये छात्रवृत्ति की राशि दी जा रही है.
यह शिकायत महाविद्यालय की छात्र तनु कुमारी एवं छात्र अभयानंद कुमार की थी. डीएम ने छात्रों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी को इसकी जांच करने का निर्देश दिया. जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत आयोजित जनता दरबार में 97 मामलों की सुनवाई हुई. इसमें अधिकतर मामले बिजली बिल की गड़बड़ी, राशन कार्ड, इंदिरा आवास, फसल क्षति, चापाकल, भूमि विवाद आदि से संबंधित था. जनता दरबार में काको प्रखंड की भरथुआ निवासी रामसखिया देवी ने शिकायत की कि पावर टीलर के लिए बैंक से ऋ ण स्वीकृत कराया था, लेकिन पावर टीलर नहीं मिला है.
वहीं, हुलासगंज प्रखंड के डिहुरी निवासी सीता देवी ने शिकायत की कि पीएनबी सुकियावां से समग्र गब्य विकास योजना के तहत ऋण स्वीकृ त कराया था, लेकिन बैंक ऋण नहीं दे रहा है. जनता दरबार में कल्पा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापिका कुमारी संध्या रानी ने अपने ही विद्यालय की एक शिक्षिका पर डराने धमकाने तथा मोबाइल पर धमकी देने की शिकायत की. वहीं, हुलासगंज प्रखंड के बाबूलाल साव ने शिकायत की कि उसके घर के बगल से ग्यारह हजार वोल्ट का तार गुजरा है. छ: अप्रैल को तार गिर जाने से उनकी पत्नी झुलस गयी है.
बिजली विभाग द्वारा उसे मात्र पांच हजार रुपया सहायता राशि दी गयी है. डीएम ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनने के उपरांत उसे निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी के पास भेज दिया.