Advertisement
15 मई को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन
जहानाबाद (नगर) : जिले का कोई भी मतदाता बिना इपिक नहीं रहेगा. सभी मतदाताओं का इपिक बनेगा तथा उनका फोटो मतदाता सूची में लगेगा. जिन मतदाताओं के पास इपिक नहीं है, वे इपिक बनाने के लिए अपने बीएलओ से संपर्क करें तथा अपना इपिक बनवा लें. उक्त बातें डीएम आदित्य कुमार दास ने कहीं. समाहरणालय […]
जहानाबाद (नगर) : जिले का कोई भी मतदाता बिना इपिक नहीं रहेगा. सभी मतदाताओं का इपिक बनेगा तथा उनका फोटो मतदाता सूची में लगेगा. जिन मतदाताओं के पास इपिक नहीं है, वे इपिक बनाने के लिए अपने बीएलओ से संपर्क करें तथा अपना इपिक बनवा लें.
उक्त बातें डीएम आदित्य कुमार दास ने कहीं. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उन्होंने कहा कि 15 मई को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. इसके बाद 15 मई से 13 जून तक मतदाता अपने नामों में संशोधन करने तथा नाम जोड़ने एवं हटाने से संबंधित शिकायत कर सकते हैं.
31 जुलाई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. डीएम ने कहा कि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जायेगा. नप के कार्यपालक पदाधिकारी को अनियमितता के आरोप में अपने पद से हटाये जाने के बाद से सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. नये पदाधिकारी को नप की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
शीघ्र ही शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ कर ली जायेगी. राजाबाजार में जाम की समस्या के संबंध में डीएम ने बताया कि इस जाम की समस्या का स्थायी निदान होगा. इसके लिए डीटीओ को आवश्यक निर्देश दिया गया है. राजाबाजार में सड़क पर डिवाइडर का निर्माण कराया जायेगा, ताकि वाहनों का परिचालन व्यवस्थित ढंग से हो सके. रेलवे पुल में जलजमाव की समस्या के निदान के लिए नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है.
शीघ्र ही इस समस्या का निदान हो जायेगा. डीएम ने बताया कि पड़ोसी देश नेपाल में आयी भीषण त्रसदी में जिला प्रशासन द्वारा तीन ट्रकों में खाद्यान्न, दवा और वस्त्र पीड़ितों की सहायता के लिए भेजा गया है. जिले में भूकंप से हुई आंशिक क्षति के लिए सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी है. फसलों को हुई क्षति के लिए भी किसानों को सहायता राशि दी गयी है
जिले में डीजल अनुदान का शत-प्रतिशत वितरण हुआ है. मनरेगा, इंदिरा आवास, आधार कार्ड निर्माण आदि में भी जिले में बेहतर कार्य हो रहे हैं. शिक्षक नियोजन का काउंसेलिंग एवं डाक के माध्यम से नियुक्ति पत्र भेज दिये गये हैं. मौके पर डीडीसी शोभेंद्र चौधरी, अपर समाहर्ता पुनिता श्रीवास्तव समेत सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement