Advertisement
बाइक की ठोकर से किशोर घायल
जहानाबाद (सदर) : जिले में हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच व्यक्ति घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. नगर थाना क्षेत्र के स्वामी सहजानंद संग्रहालय के समीप बाइक की ठोकर से एक किशोर घायल हो गया. घायल किशोर आंबेडकर नगर निवासी शिवनाथ दास का पुत्र प्रिंस कुमार है. घटना के […]
जहानाबाद (सदर) : जिले में हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच व्यक्ति घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. नगर थाना क्षेत्र के स्वामी सहजानंद संग्रहालय के समीप बाइक की ठोकर से एक किशोर घायल हो गया. घायल किशोर आंबेडकर नगर निवासी शिवनाथ दास का पुत्र प्रिंस कुमार है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त किशोर सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान गया मोड़ से घोसी की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दी, जिससे किशोर बुरी तरह से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. सड़क दुर्घटना की दूसरी घटना में काको थाना क्षेत्र के ऐनवा
निवासी रामेश्वर दास गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल में किये
जाने के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. तीसरी घटना में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के हडैल निवासी पूजा कुमारी, जबकि चौथी घटना में परसविगहा थाना क्षेत्र के सिकरिया निवासी आरती कुमारी घायल हो गयी. वहीं एक अन्य दुर्घटना में किंजर थाना क्षेत्र के अंजनी निवासी शिवजीत कुमार घायल हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement