जहानाबाद (नगर): पेंशन मामलों का निष्पादन उच्च प्राथमिकता के साथ किया जाये ताकि पेंशनधारियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो तथा उन्हें बेवजह उन्हें कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े. उक्त निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी रवि भूषण ने समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित प्रधान सहायकों की मासिक समीक्षात्मक बैठक में सभी प्रधान सहायकों को दिया.
उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का निष्पादन त्वरित गति से किया जाये. चाहें मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव, आयुक्त या जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में आया जन शिकायत हो. सभी जन शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जाये. बैठक में प्रशासनिक तंत्र को मजबूत करने के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है. डीपीआरओ ने प्रधान सहायकों से कहा कि वे अन्य कर्मियों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करें ताकि अन्य कर्मी भी पूरे मनोयोग के साथ अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन कर सकें. बैठक में आरटीपीएस, लोक ायुक्त आदि से संबंधित मामलों का गंभीरता के साथ तथा समय सीमा के अंदर निष्पादन किया जाना सुनिश्चित करें. बैठक में उपस्थित वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार ने कहा कि जिले के सभी विभागों से सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मचारियों को जिला पदाधिकारी द्वारा सेवानिवृत्ति के दिन ही सेवांत लाभ दिया जाता है. इसलिए सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मियों से संबंधित सभी कागजात को अद्यतन रखते हुए सेवानिवृत्ति के दिन ही उन्हें सभी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किया जाये. बैठक में सभी विभागों के प्रधान सहायक उपस्थित थे.